• img-fluid

    गुलमोहर कॉलोनी व बरलाई जागीर सहित अन्य 10 इलाकों में मरीज बढ़े

  • August 27, 2020


    इंदौर। प्रशासन द्वारा आज सुबह जारी की गई सूची में एक दर्जन नए इलाकों में कोरोना मरीज आए हैं। कुल 15 पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिनमें सर्वाधिक 3 पेशेंट गुलमोहर कॉलोनी में मिले हैं। प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम संक्रमित मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराने के लिए उनके घर पहुंची है। जिन इलाकों में नए मरीजों की आमद हुई है, उनमें फरास्पुर, सुलखेड़ी, तेजाजी मोहल्ला कोदरिया, बरलाई जागीर, वैभवलक्ष्मी नगर, बीजे विहार कॉलोनी एक्सटेंशन, बनेडिय़ा देपालपुर, लंबोदपुर, शेषाद्रि कॉलोनी, स्वयं शामार भवन, डबल चौक एवं गुलमोहर कॉलोनी हैं। संक्रमित मरीजों को लेने के लिए प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम उनके घर रवाना हो गई है। इलाकों में बैरिकेड्स लगाकर सुरक्षा बढ़ा दी गई। नए इलाकों में कोरोना मरीजों की आमद से लोगों में हडक़ंप मच गया है।
    न्यू पलासिया, पार्क रोड व साउथ तुकोगंज में मिले 12 पॉजिटिव
    प्रशासन द्वारा जारी की गई सूची में न्यू पलासिया इलाके के शिवम अपार्टमेंट व ऑरेंज विस्ता में 4 मरीज, पार्क रोड स्थित एलाइट टॉवर में 1, स्नेहलतागंज स्थित संगीता अपार्टमेंट में 1, साउथ तुकोगंज क्षेत्र के कंचनबाग में 5 तथा न्यू देवास रोड में 1 संक्रमित मरीज मिला है।
    लसूडिय़ा में फिर मिले 8 पॉजिटिव… एमआईजी क्षेत्र में 4 की आमद
    लसूडिय़ा इलाके में आज फिर 8 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। लगातार 3 दिनों से इस इलाके में संक्रमित मरीजों में तेजी से इजाफा हो रहा है। 3 दिन पहले एक ही दिन में 21 संक्रमित मरीज मिले थे। इसके अलावा एमआईजी क्षेत्र में 4 पॉजिटिव मिले हैं। एसडीएम पराग जैन ने बताया कि संक्रमित मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराने के लिए प्रशासन की टीम रवाना हो चुकी है। परिजनों व आसपास के लोगों को होम क्वारेंटाइन कर सैंपल भी लिए जाएंगे।

    Share:

    इन्दौर की छात्रा ने बनाया अनार से शैम्पू

    Thu Aug 27 , 2020
    – जर्नल ऑफ फार्माकोग्नॉसी और फाइटोकेमिस्ट्री में मिला रिसर्च पेपर को स्थान इन्दौर। शहर की एक छात्रा ने कॉलेज की लैब में अनार से शैम्पू बनाकर अपना रिसर्च पेपर अंतर्राष्ट्रीय पत्रिका जर्नल ऑफ फार्माकोग्नॉसी और फाइटोकेमेस्ट्रिी में प्रकाशित करवाया है। शैम्पू को लेकर छात्रा अपनी सहयोगी छात्राओं के साथ रिसर्च कर रही थीं और आखिरकार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved