यरुशलम । इजरायल में कोरोना वायरस (कोविड-19) के 1943 नये मामले दर्ज किये गये हैं और इसके साथ ही यहां इससे संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 108,403 हो गयी। स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट में बताया गया कि इस महामारी के कारण 16 और मरीजों की मृत्यु होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 875 हो गया। देश में कोरोना से गंभीर रूप से संक्रमित मरीजों की संख्या 427 से घटकर 404 हो गयी है।
बताया जा रहा है कि देश में इस समय कोविड-19 के 825 मरीजों की विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है। वहीं यहां 2644 और लोगों के इस संक्रमण से ठीक होने के वाद इस जानलेवा विषाणु से निजात पाने वाले लोगों की संख्या 86,466 हो गयी। देश में इस समय कोरोना के 21062 सक्रिय मामले हैं।
उधर, कोरोना वायरस के जनक चीन में कोरोना वायरस (कोविड-19) के आठ नये मामले दर्ज किये गये हैं। चीन के राष्ट्र स्वास्थ्य आयोग ने गुरुवार को यह जानकारी दी। स्वास्त्य आयोग ने बताया कि बुधवार को दर्ज किये गये सभी आठों नये मामले विदेशी नागरिकों से संबंधित हैं। नये मामलों में चार सिचुआन प्रांत तथा हुबेई और शंघाई में क्रमश दो-दो मामले दर्ज किये गये हैं।
स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि अब तक 2,243 विदेशी लोगों को ठीक होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है, जबकि 212 लोगों की विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है। अभी तक इस महामारी से किसी भी विदेशी नागरिक की मौत नहीं हुई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved