इन्दौर। बायपास के अंडरपास पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं, जिनमें हर दिन वाहन फंस रहे हैं, लेकिन अभी तक इन गड्ढों को भरने की किसी ने सुध नहीं ली है। तेजाजी नगर और बिचौली हप्सी वाले बायपास पर तो ऐसे गड्ढे हो गए हैं कि जरा सी निगाह चूकने पर गाड़ी दुर्घटनाग्र्स्त हो जाए।
वैसे इन्दौर बायपास के 22 किलोमीटर के हिस्से में जहां-जहां अंडरपास बने हैं, वहीं सबसे ज्यादा समस्या है। बाकी रालामंडल वाले चौराहे पर भी सडक़ पर गड्ढे हैं। कहीं-कहीं सर्विस रोड की हालत भी खस्ता है, जिसमें छोटे वाहन, कार आदि फंस जाते हैं। दो दिन पहले हुई बारिश ने इन गड्ढों को और बढ़ा कर दिया है, जिससे दोपहिया वाहन सवार दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं। तेजाजी नगर अंडरपास के पास की सर्विस रोड पर तो इतने बड़े गड्ढे हैं कि वाहन चालकों को ध्यान रखकर चलना पड़ता है। एक ओर गड्ढे हंै और दूसरी ओर बड़ी नाली है, जो अंधेरे में नहीं दिखती है। अगर जरा सी निगाह चूकी तो पहिया नाली में। यही हाल बिचौली हप्सी और देवगुराडिय़ा बायपास के हैं। यहां तो अंडरपास के अंदर ही बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं, जिनमें पानी भरा रहने लगा है। वैसे बायपास के मेन्टेनेंस का काम टोल वसूलने वाली कंपनी का है, लेकिन कंपनी के लोग इस पर ध्यान न देकर टोल वसूली में ही मस्त हैं। नेशनल हाईवे के अधिकारी भी इस पर ध्यान नहीं दे पा रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved