नई दिल्ली। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि 25 मई 2020 को घरेलू संचालन की सिफारिश के बाद पहली बार एक दिन में एक हजार से अधिक उड़ानों के साथ हम एक और मील के पत्थर पर पहुंच गए हैं। हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट कर कहा कि घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय दोनों उड़ानों में लगातार वृद्धि के साथ, एविएशन सेक्टर लगातार मजबूत होता जा रहा है। ज्ञात हो कि सोमवार को 1,012 विमानों ने उड़ान भरी।
नागरिक उड्डयन मंत्रालय के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार सोमवार को कुल 1,012 उड़ानें रवाना हुईं, जिनमें 95,850 यात्रियों ने सफर किया। पूर्णबंदी के दौरान 25 मार्च से देश में सभी तरह की नियमित यात्री उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था, जिसे दोबारा 25 मई से शुरू किया गया था।
गौरतलब है कि अभी नियमित अंतररष्ट्रीय उड़ानें अभी शुरू नहीं की गई हैं, लेकिन कुछ देशों के साथ द्विपक्षीय समझौतों के तहत बेहद सीमित संख्या में उड़ानें शुरू की गई हैं। विदेशों में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए छह मई से ही वंदे भारत मिशन के तहत उड़ानों का परिचालन हो रहा है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved