img-fluid

इंदौर के सात अस्पतालों में अब 30 प्रतिशत बेड कोविड के लिये आरक्षित

August 25, 2020

इंदौर। इंदौर जिले में कोविड पॉजिटिव मरीजों के इलाज के लिये सात अस्पतालों के 30 प्रतिशत बेड आरक्षित रहेंगे। पूर्व में इनके सहित कुल 28 अस्पतालों में 15 प्रतिशत बेड कोविड के लिये आरक्षित रखने के निेर्देश दिये गये थे। इस संबंध में जारी आदेश में संशोधन कर कलेक्टर मनीष सिंह ने 7 अस्पतालों में 30 प्रतिशत बेड कोविड के इलाज के लिये आरक्षित रखने के निर्देश दिये है।
जिन अस्पतालों में 30 प्रतिशत बेड आरक्षित रहेंगे, उनमें अपोलो हॉस्पिटल, एपल हॉस्पिटल, सीएचल हॉस्पिटल, ग्रेटर कैलाश हॉस्पिटल, मैदांता हॉस्पिटल, शैल्बी हॉस्पिटल तथा सिनर्जी हॉस्पिटल शामिल है। उक्त सभी सातों अस्पतालों में कुल 988 बेड है। इनमें से कुल 330 बेड कोविड पॉजिटिव मरीजों के इलाज के लिये आरक्षित रहेंगे। इनमें 81 आईसीयू, 37 बेड एचडीयू तथा 212 बेड ऑक्सीजन युक्त है। अपोलो हॉस्पिटल में 33 बेड, एपल हॉस्पिटल में 60 बेड, सीएचल हॉस्पिटल में 60 बेड, ग्रेटर कैलाश हॉस्पिटल में 45 बेड, मैदांता हॉस्पिटल में 53 बेड, शेल्बी हॉस्पिटल में 41 बेड तथा सिनर्जी हॉस्पिटल में 38 बेड आरक्षित रहेंगे।

Share:

ग्रेसिम केमिकल उद्योग में छत गिरने से एक मजदूर घायल

Tue Aug 25 , 2020
नागदा। औद्योगिक नगर नागदा में मंगलवार को ग्रेसिम केमिकल डिविजन में हुई दुर्घटना में एक मजदूर घायल हुआ। घायल का नाम रितेश पुत्र जगदीश बताया जा रहा है। इस मामले में स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग के संभागीय अधिकारी अरविंद कुमार शर्मा से संपर्क करने पर उन्होंने बताया केमिकल में एक मजदूर के पांव में फैक्चर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved