• img-fluid

    सिब्बल के ट्वीट से अटकलों का बाजार फिर गर्म, कहा- ‘पद नहीं देश मायने रखता है’

  • August 25, 2020

    नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी में जारी विवाद के बीच कपिल सिब्बल ने मंगलवार को एक और ट्वीट किया, जिसके बाद कयासों का बाजार गर्म हो गया है। साथ ही यह भी स्पष्ट हो गया है कि कांग्रेस में जारी अंतर्कलह अभी खत्म नहीं हुई है। हालांकि सिब्बल ने अपने ट्वीट में देश को किसी पद से ज्यादा महत्वपूर्ण बताया है।

    कपिल सिब्बल ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि ‘यह एक पद के बारे में नहीं है। यह मेरे देश के बारे में हैं जो सबसे ज्यादा मायने रखता है।’ उन्होंने यह ट्वीट बीते दिन कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में हुए हंगामे के बाद किसी पद को अहमियत देने की बात को लेकर कहा। दरअसल राहुल गांधी के ‘मिलीभगत’ वाले बयान को लेकर सिब्बल पहले भड़क गए थे फिर बाद में वह संभल गए थे। ऐसे में माना जा रहा था कि सब ठीक हो गया लेकिन आज के उनके ट्वीट ने फिर से कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

    दूसरी तरफ कांग्रेस से निलंबित चल रहे नेता संजय झा ने कपिल सिब्बल के ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि ‘यह तो अंत की शुरुआत है।’ संजय झा ने भी पार्टी की नीतियों को लेकर सवाल उठाए थे जिसके बाद उन्हें पार्टी लाइन से बाहर बात करने के लेकर निलंबित किया गया। ऐसे में अब वे कांग्रेस में जारी अंतर्कलह को लेकर स्पष्ट तौर पर नीतियों में परिवर्तन की हिमायत कर रहे हैं।

    उल्लेखऩीय है कि कांग्रेस कार्यसमिति की सोमवार को हुई बैठक में पार्टी के 23 नेताओं द्वारा नेतृत्व में बदलाव की मांग को लेकर लिखा गया पत्र छाया रहा। हालांकि देर शाम तक स्पष्ट हुआ कि सोनिया गांधी को फिर से पार्टी का अंतरिम अध्यक्ष चुना गया है। इस फैसले के बाद भी चिट्ठी लिखने वाले नेताओं ने आगे की रणनीति को लेकर बैठक की थी। इसी लिए कांग्रेस में सब कुछ ठीक होने का दावा कोई करता नहीं दिख रहा। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    यूरिन की जलन से राहत दिलाएंगे ये घरेलू उपाय

    Tue Aug 25 , 2020
    पानी हमारे शरीर के लिए बहुत जरूरी है। पानी को सही मात्रा में पीने से हमारा शरीर कईं बीमारियों से बचा रहता है। ज्यादा पानी पीने से शरीर से बीमारियां पेशाब से ही बाहर निकल जाती हैं लेकिन कईं बार महिलाओं और पुरूषों दोनों में पेशाब करते समय जलन व दर्द की समस्या पाई जाती […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved