• img-fluid

    माता-पिता बदलवाना चाहते थे बेटी का धर्म

  • August 25, 2020


    – महू क्षेत्र में हुई घटना, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, पीडि़त युवती के 164 के बयान भी हुए
    इंदौर। महू क्षेत्र में माता-पिता बेटी को भावविभोर कर धर्म परिवर्तन कराना चाहते थे, लेकिन बेटी राजी नहीं हुई और उसने पुलिस की शरण ली। यह बात सामने आ रही है कि माता-पिता किसी अन्य दम्पति के बहकावे में आकर बेटी का धर्म बदलवाने का दबाव बना रहे थे, जो माता-पिता को बहका रहा था। उस दंपति पर पुलिस ने कार्रवाई की है, जबकि युवती के माता-पिता पर अभी कार्रवाई नहीं हुई है।
    मिली जानकारी के अनुसार 19 साल की एक युवती ने हिंदू संगठनों के साथ पुलिस को शिकायत करते हुए बताया था कि उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया जा रहा है। संगठन वालों का कहना है कि खान मोहल्ले में एक भवन में लोगों को इकट्ठा कर उन्हें बरगलाकर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है, जहां संगीता और चंद्रप्रसाद यह कृत्य करवा रहे है। दोनों ने महू के रहने वाले एक दंपत्ति का सालों पहले धर्म परिवर्तन कराया था। अब उनकी 19 वर्षीय बेटी का धर्म परिवर्तन कराने का दबाव बनाने लगे। युवती अपने दादा-दादी के पास रहती थी। युवती को वे जबरदस्ती भवन में बुलाने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन युवती ऐसा नहीं चाहती थी, जिसके बाद युवती कि शिकायत पर पुलिस ने संगीता और चंद्रप्रसाद पर कार्रवाई की है। युवती के 164 के बयान हो चुके हंै। यह भी बताया जा रहा है कि महू के खान मोहल्ले के उक्त भवन में लंबे समय से लोगों को इकट्ठा कर उन्हें लोभ-लालच देकर धर्म परिवर्तन के लिए बरगलाया जा रहा है। लॉकडाउन के दौरान भी यहां लोगों को जमा किया जा रहा था, जिस पर पुलिस पहले ही लॉकडाउन के उल्लंघन की कार्रवाई कर चुकी है। उधर महू के लालपुरा में पहुंचे करीब 25 लोगों पर भी धर्मपरिवर्तन का आरोप लगाकर पुलिस को बुलाया था, जो पुलिस आने के पहले ही भाग गए।

    Share:

    कांग्रेस में दो फाड़, एक गुट ज्ञापन देने पहुंचा

    Tue Aug 25 , 2020
      सिंधियाके कार्यक्रम में कोविड नियमों के उल्लंघन को लेकर इक_ा हुए कांग्रेसी इन्दौर।कल सिंधिया और मुख्यमंत्री के खिलाफ ज्ञापन देने पहुंचे कांग्रेसियों में दो फाड़ दिखाई दी। कांग्रेस के शहर अध्यक्ष विनय बाकलीवाल और दोनों कांग्रेसी विधायक कार्यक्रम में नहीं पहुंचे। डीआईजी ऑफिस पर पहुंचे कांग्रेसियों में कुछ पुराने कांग्रेसी भी थे जो चिंटू […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved