नई दिल्ली। देश में फैले कोरोना वायरस महामारी के कारण मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन ने 9वीं से 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए एक अहम फैसला लिया है। स्टूडेंटस् को तिमाही और अर्द्धवार्षिक परीक्षा नहीं देनी पड़ेगी। बोर्ड का कहना है कि चूंकि छात्रों का मूल्यांकन नहीं हो पा रहा है इसलिए छमाही और तिमाही परीक्षा का आंतरिक मूल्यांकन कराया जाएगा।
यह मूल्यांकन ओपन बुक के मध्यम से किया जाएगा। इसके लिए छात्रों को माध्यमिक शिक्षा मंडल मोबाइल पर पेपर भेजेगा जाएगा। बोर्ड द्वारा तय समयसीमा के भीतर पेपर को सॉल्व करके स्टूडेंट्स को आंसरशीट जमा करनी होगी। बाद में अध्यापक आंसरशीट को चेक करने के बाद वेबसाइट में मोबाइल ऐप के जरिए नंबर भेजेंगे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved