ग्वालियर। ग्वालियर में भाजपा का तीन दिवसीय सदस्यता अभियान चल रहा है। अभियान के तीसरे दिन सोमवार को ग्वालियर से पूर्व महापौर समीक्षा गुप्ता ने घर वापसी की है। उन्होंने सीएम शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया और केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ली।
दरअसल, 2018 के विधानसभा चुनाव में समीक्षा गुप्ता ने पार्टी से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ा था। उस समय भाजपा के कई बड़े नेताओं ने समीक्षा गुप्ता से चुनाव नहीं लड़ने के लिए कहा था, लेकिन पूर्व महापौर का कहना था कि एक ही समाज के व्यक्ति को लगातार तीन बार से टिकट देना गलत है, दूसरों को भी मौका मिलना चाहिए। समीक्षा की बगावत का खामीयाजा भाजपा को भुगतना पड़ा था।भाजपा के उम्मीदवार पूर्व मंत्री नारायण सिंह कुशवाह चुनाव हार गए थे और कांग्रेस से पहली बार चुनाव लड़े प्रवीण पाठक मात्र 121 वोट से चुनाव जीत गए थे।
पिछले कई दिनों से अटकलें लगाई जा रही थी कि समीक्षा गुप्ता जल्दी ही भाजपा में फिर लौटेंगी। उनकी भाजपा के बड़े नेताओं से मुलाकात हो चुकी है और फिर जब ग्वालियर में संभाग स्तरीय सदस्यता ग्रहण समारोह आयोजित किया गया तो ये तय माना जा रहा था कि इसमें समीक्षा गुप्ता की वापसी निश्चित है। मुख्यमंत्री की ग्वालियर में मौजूदगी ने ये राह आसान कर दी हालांकि पार्टी के कुछ नेता विरोध कर रहे थे। बता दें कि मध्यप्रदेश में आगामी उपचुनाव के मद्देनजर भाजपा सदस्यता अभियान चला रही है। सदस्यता अभियान का आज तीसरा दिन है। सीएम शिवराज ने भाजपा ज्वाइन करने वाले सभी 35, 843 सदस्यों का स्वागत किया है।