• img-fluid

    Facebook सितंबर से बंद कर देगा क्लासिक डिज़ाइन, जानें यूजर को क्या करना होगा इस्तेमाल

  • August 24, 2020

    फेसबुक यूजर्स के लिए दुखद खबर है कि यूजर्स सितंबर से फेसबुक का क्लासिक लुक इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। फेसबुक अपने क्लासिक डिजाइन को बंद करने जा रहा है। सितंबर से यूजर फेसबुक के सिर्फ नए इंटरफेस को इस्तेमाल कर सकेंगे, जिसे कंपनी ने अभी ऑप्शनल रखा है।

    बता दें कि अभी यूजर के पास फेसबुक की क्लासिक और नई डिजाइन में से किसी एक के चुनाव करने का विकल्प है। फेसबुक अपने यूजर्स को वेबसाइट पर लॉग इन करने के बाद एक डायलॉग बॉक्स के माध्यम से इन्फॉर्म कर रही है कि क्लासिक इंटरफेस सितंबर में बंद होने वाला है।

    ताकि यूजर इस नए इंटरफेस ट्राई कर उस क्लासिक डिजाइन के बंद होने से पहले लोग नए डिजाइन के साथ फैमिलियर हो सकें। यूजर फेसबुक को फीडबैक भी दे सकते हैं ताकि नए इंटरफेस को और भी बेहतर बनाया जा सके।

    डार्क मोड में भी मौजूद

    बता दें कि फेसबुक के डेस्कटॉप वर्जन पर मार्च 2020 में एक नया लुक एड किया गया था, जिसमें डार्क मोड फीचर भी मौजूद था। नए इंटरफेस में फेसबुक का लेआउट एकदम चेंज है। नए इंटरफेस में अधिक क्लीन लेआउट, अधिक व्हाइट स्पेस के साथ लार्ज फॉन्ट भी हैं। फेसबुक डेस्कटॉप वर्जन पर क्विक हेल्प आइकन के बाद बने ‘डाउन एरो’ पर क्लिक करने पर एक ड्रॉप डाउन खुलता है, जिसमें ‘स्विच टू न्यू फेसबुक’ का विकल्प है।

    Share:

    सिब्बल ने डिलीट करा अपना ट्वीट, साथ ही हटाया अपने बायो से "कांग्रेस"

    Mon Aug 24 , 2020
    नई दिल्ली। राहुल गांधी की ‘बीजेपी के साथ सांठगांठ’ वाली टिप्पणी पर कांग्रेस में बवाल मच गया है। कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने ट्विटर पर अपने प्रोफाइल से ‘कांग्रेस’ हटा दिया है। अब उनके ट्विटर हैंडल पर किसी भी पार्टी किसी भी पद का कोई जिक्र नहीं है। कांग्रेस का कहीं दूर-दूर तक जिक्र नहीं […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved