img-fluid

जिले में 86 फीसदी बारिश …

August 24, 2020

  • सर्वाधिक36 इंच देपालपुर में बरसा

इंदौर।गत वर्ष की तुलना में इस बार अभी तक 7 फीसदी अधिक बारिश पूरे इंदौर जिले में हो चुकी है। फिलहाल 86 प्रतिशत से अधिक बारिश हुई, जिसमें सबसे ज्यादा देपालपुर में लगभग 900 मिलीमीटर, यानी 36 इंच पानी गिर चुका है। इंदौर शहर में भी 834 मिमी, यानी साढ़े 33 इंच बारिश के साथ उसकी सालाना औसत बारिश का कोटा भी पूरा हो गया है।
शुक्रवार-शनिवार के दरमियान 24 घंटे में ही इंदौर में जो अनवरत बारिश हुई उसमें साढ़े 10 इंच से ज्यादा पानी गिरा, जिसने 39 साल का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। उसके बाद अगले 48 घंटे में भी ढाई से तीन इंच बारिश और हो गई। हालांकि कल दिनभर बारिश नहीं हुई और आज भी सुबह से मौसम साफ है। अलबत्ता आगामी दो दिनों में अवश्य बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है। 26 अगस्त से बारिश की गतिविधि भी बढ़ेगी और 27 से 29 अगस्त तक इंदौर में हलकी और तेज बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। कलेक्टर कार्यालय की भू-अभिलेख शाखा के मुताबिक पूरे जिले में आज सुबह तक औसत बारिश 821 मिमी, यानी साढ़े 32 इंच से ज्यादा हो गई, जो 86.25 प्रतिशत होती है। इंदौर में 834 मिमी और सर्वाधिक देपालपुर में लगभग 900 मिमी और उसके बाद गौतमपुरा में 871 मिमी, यानी पौने 35 इंच बारिश हो चुकी है। इसी तरह सांवेर में 808 मिमी, यानी सवा 32 इंच, जिले में सबसे कम 692 मिमी महू में, यानी लगभग 28 इंच पानी अभी तक गिर चुका है। गत वर्ष भी 50 इंच से ज्यादा बारिश हुई थी।

Share:

चीन के खिलाफ सैन्य विकल्प आखिरी रास्ता: बिपिन रावत

Mon Aug 24 , 2020
नई दिल्ली । चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने कहा कि लगातार कूटनीतिक और सैन्य वार्ताओं के जरिए चीन से बिगड़े रिश्ते सुधारने की कोशिश की जा रही है। अभी तक की वार्ताओं में सहमति जताने के बावजूद चीन बैठक में लिये जा रहे फैसलों पर अमल करता नहीं दिख रहा है। इसके […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved