img-fluid

बेगमखेड़ी के 17 मकानों का पूरा सामान बहा

August 24, 2020

  • खानेको कुछ नहीं बचा, बर्तन भी बह गए गरीब परिवारों के

इन्दौर। शुक्रवार रात हुई बारिश के बाद कनाडिय़ा के पास बेगमखेड़ी गांव के 17 परिवारों की गृहस्थी का पूरा सामान बह गया। उनके पास खाने को तो कुछ नहीं बचा, वहीं बनाने के बर्तन भी बह गए।
इन्दौर में तो भारी बारिश ने निचली बस्तियों में कोहराम मचाया ही, वहीं शहर के आसपास के गांवों के घरों में पानी भरने के कारण ग्रामीण परेशान हो गए। कनाडिय़ा रोड के बेगमखेड़ी गांव के कच्चे मकानों में पानी भरने के कारण लोगों को तो वहां से निकाल लिया गया, लेकिन मकानों में रखा सामान बह गया। पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू वहां पहुंचे तो ग्रामीणों ने उन्हें आपबीती बताई और कहा कि हमारी सुध लेने अभी तक कोई नहीं आया है। घर में जो राशन रखा था वह तो बह ही गया, वहीं खाना बनाने के बर्तन तक बह गए हैं। घर में 4-4 फीट तक पानी भरा गया था जो कल सुबह तक उतरा और घर में पूरा कीचड़ भरा गया। गुड्डू ने प्रशासन के अधिकारियों से बात की और कहा कि वहां राजस्व अमले को भेजकर गरीबों की नुकसानी का आकलन कर उन्हें तत्काल मदद मुहैया कराई जाए। फौरी तौर पर यहां के सरपंच पप्पू पटेल ने प्रभावितों को राशन उपलब्ध करवाया है। गुड्डू ने कहा कि बेगमखेड़ी के अलावा कुछ और गांवों में भी नुकसान हुआ है, जहां के लोगों को तुरंत मदद पहुंचाई जाए। गुड्डू ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत इनके मकानों की मंजूरी हो चुकी है, इसलिए प्रशासन से कहा है कि इनकी पहली किस्त जल्दी जारी की जाए, ताकि ये मकान बनवा सकें।

Share:

कोर्ट रीडर का वकील बेटा कोरोना संक्रमित...कर्मचारियों में हडक़ंप

Mon Aug 24 , 2020
इंदौर। जिला कोर्ट में कार्यरत एक कोर्ट रीडर के वकील बेटे को कोरोना निकला, जिससे कर्मचारियों में हडक़ंप मच गया। सूत्रों के मुताबिक कोरोना पॉजिटिव पाए गए वकील को 21 अगस्त को अरबिन्दो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह एक फाइनेंस कंपनी के लिए काम करता है। बताया जाता है कि उसके पिता एक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved