• img-fluid

    चैंपियंस लीग: पीएसजी को 1-0 से हराकर बायर्न छठीं बार बना चैंपियन

  • August 24, 2020

    लिस्बन। यूईएफए चैंपियंस लीग के फाइनल में बायर्न म्यूनिख ने पेरिस सेंट जर्मन (पीएसजी) को 1-0 से हराकर छठवीं बाद इस खिताब को अपने नाम किया। मैच का एकमात्र गोल किंग्सली कोमान ने किया।

    देर रात खेले गए इस फाइनल मुकाबले के पहले हाफ में दोनों ही टीमें गोल करने में नाकाम रहीं। लेकिन दूसरे हाफ में बायर्न की ओर से कोमान ने शानदार हेडर से 59वें मिनट में अपनी टीम का खाता खोला, इसी के साथ उनकी टीम ने 1-0 की बढ़त बना ली और अंत में यही स्कोर निर्णायक साबित हुआ।

    फाइनल जीतने के साथ ही बायर्न चैंपियंस लीग इतिहास में ऐसी पहली टीम बन गई है जिसने अपने सभी 11 मुकाबले जीते हों।

    पहली बार चैंपियंस लीग के फाइनल में खेल रही पीएसजी को इस मैच में काफी मौके मिले लेकिन उनके खिलाड़ी एक बार भी उन मौकों का फायदा नहीं उठा पाए। उनके स्टार खिलाडी नेमार ने दो तो काइलन एमबाप्पे ने एक बार गोल करने का मौका गवा दिया। वहीं, बायर्न की ओर से भी रॉबर्ट लेवनडॉस्की पहले हाफ में दो बार गोल करने से चूक गए थे।

    बता दें कि, बायर्न सात साल बाद चैंपियंस लीग के फाइनल में पहुंची थी। इससे पहले उन्होंने 2013 में बॉरूसिया डॉर्टमंड को 2-1 से हराकर खिताब जीता था।

    क्वार्टर फाइनल में बार्सिलोना को 8-2 से हराने वाली बायर्न ने सेमीफाइनल में लियोन को 3-0 से मात दी थी। वहीं, पीएसजी ने सेमीफाइनल में लिपजिग को 3-0 से हराया था।

    मैच के पहले हाफ में दोनों टीमों को 2-2 कॉर्नर मिले, लेकिन कोई भी उन्हें गोल में तब्दील नहीं कर सका। दूसरे हाफ में बायर्न ने ज्यादातर बॉल को अपने पास रखा और 1-0 की बढ़त बना ली। इसके बाद पीएसजी ने स्कोर को बराबर करने की काफी कोशिश की, लेकिन अंत में बायर्न इस मैच को जीतने में कामयाब रहा। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    वेस्टर्न एंड साउदर्न ओपन: प्लीस्कोवा और केनिन हुईं उलटफेर का शिकार

    Mon Aug 24 , 2020
    न्यूयॉर्क। वेस्टर्न और साउदर्न ओपन में रविवार का दिन उलटफेरों से भरा हुआ रहा। महिलाओं में टॉप सीड कैरोलिना प्लीस्कोवा और दूसरी सीड सोफिया केनिन अपने-अपने मुकाबले हार कर बाहर हो गईं। चेक गणराज्य की प्लीस्कोवा, जिन्हें पहले दौर में बाय मिली थी,उन्हें दूसरे दौर में रूस की वेरोनिका कुदेर्मेटोवा ने 7-5, 6-4 से शिकस्त […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved