बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा एक्ट्रेस जरीन खान अपनी अदाओं के लिए खूब जानी जाती हैं। जरीन खान हमेशा अपनी फोटो और वीडियो को लेकर भी चर्चा में बनी रहती हैं। जरीन खान ने फिल्म वीर से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी। जरीन ने कहा कि शुरू से मेरे लिए काफी मुश्किलें थीं। जब वीर को अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला तब लोगों ने इसका जिम्मेदार मुझे ठहराया। उस फिल्म के बाद मुझे काम मिलना बहुत मुश्किल हो गया था’।
जरीन ने यह भी कहा कि कहा कि सलमान ने मेरी लाइफ बदल दी थी, लेकिन लोग सोचते हैं कि उनकी वजह से ही मुझे अब काम मिलता है। ये गलत है। उन्होंने बस मुझे इस इंडस्ट्री में एंट्री कराई उसके बाद मुझे मेरे काम की वजह से फिल्में मिलीं। मैं हमेशा सलमान पर बोझ नहीं बन सकती।
वहीं जरीन ने हाल ही में यह भी कहा कि मेरे घर में कमाने वाली बस मैं ही हूं। ऐसे में जब चार महीने से काम नहीं हो रहा तो मुझे काफी दिक्कत हो रही है। जरीन ने कहा कि मेरे बाप-दादा के पास इतनी सेविंग नहीं थी कि हम बैठकर खा पाते इसलिए मुझे काम करना पड़ा और अब मेरी सारी सेविंग खत्म हो रही है इसलिए मुझे जल्द से जल्द काम का इंतजार है।
जरीन ने यह भी कहा कि कई लोग उन्हें हॉट और ग्लैमरस किरदार आफॅर करते हैं लेकिन वह उन्हें ना कह देती हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपनी फिल्म हम भी अकेले तुम भी अकेले के बारे में बात करते हुए कहा कि मेरी फिल्म को भले ही कई अवॉर्ड मिल गए लेकिन ओटीटी प्लेटफार्म इसे छोटी फिल्म समझकर रिलीज करने को तैयार नहीं है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved