भोपाल। मध्यप्रदेश के उपचुनाव से पहले युवा चेहरों को जोडऩे की कवायद शुरू हो गई है। प्रदेश सरकार ने कॉलेजों में पहुंचने वाले विद्यार्थियों को मतदाता के तौर पर रजिस्टर्ड कराने के इंतजाम किए हैं। इसके तहत कॉलेजों में प्रवेश के वक्त ही विद्यार्थियों को फार्म-6 बांटा जाएगा ताकि वो मतदाता परिचय पत्र बनवा सकें।
सिर्फ यही नहीं स्कूलों में 16 से 18 साल के करीब पहुंचने वाले युवाओं को भी प्रेरणा देने को कहा गया है। दरअसल सरकार अधिक से अधिक युवाओं को मतदान में शामिल करवाना चाहती है। इसके लिए नव प्रवेशित विद्यार्थियों को चि-ति किया गया है। सभी कॉलेजों में फार्म-6 भरवाने के लिए निर्देश हैं लेकिन ज्यादातर कॉलेजों में ऐसी व्यवस्था अभी तक नहीं की गई है। कॉलेजों को निर्देश हैं कि विद्यार्थियों को कैंपस एंबेसडर के माध्यम से मतदाता परिचय पत्र बनवाने के लिए प्रोत्साहित किया जाए। मुख्य निर्वाचन अधिकारी की ओर से जारी पत्र में कॉलेज एवं अन्य संबंधित विभागों से इस संबंध में 25 अगस्त तक स्वीप प्लान संक्षिप्त बनाकर भेजने को कहा गया है।
80 से ऊपर वालों को पोस्टल बैलेट सुविधा
उपचुनाव के दौरान 80 साल से ऊपर की उम्र और दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केंद्र में नहीं आना होगा। उन्हें पोस्टल बैलेट के माध्यम से वोट देने का अधिकार होगा। सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन विभाग को जवाबदारी दी गई है कि वो इस संबंध में समुचित प्रचार-प्रसार करें ताकि लोगों को इसकी जानकारी पहुंच सके। ऐसे मतदाताओं को पोस्टल बैलेट के लिए आवेदन करना होगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved