– ताबड़तोड़ ले गए एमवाय जांच के बाद जेल किया दाखिल
इंदौर। मानव तस्करी सहित 56 से अधिक मामलों में जेल में बंद जीतू सोनी की कल अचानक तबीयत बिगड़ गई। तत्काल उसे एमवाय अस्पताल दाखिल कराया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच-पड़ताल के बाद उसे वापस जेल भेज दिया।
बताया जा रहा है कि जीतू सोनी को सीने में तकलीफ होने के अलावा घबराहट और चक्कर आ रहे थे, जिसकी शिकायत उसने जेल अधिकारियों की थी। सेन्ट्रल जेल के अधीक्षक राकेश भांगरे ने बताया कि गंभीर अपराधों के मामले में जीतू सोनी को विशेष सेल में रखा गया है, जहां 24 घंटे उसकी निगरानी 3 गार्डों द्वारा की जा रही है। उसके अलावा सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से भी सेल की निगरानी हो रही है। सुरक्षा के कारणों के चलते जीतू सोनी को जेल में किसी से भी मिलने की अनुमति नहीं है। कल दोपहर में जीतू सोनी ने जेल के अधिकारियों को शिकायत की कि उसे सीने में दर्द होने के कारण घबराहट और चक्कर आ रहे हैं। इस पर उसे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में एमवाय अस्पताल भेजा गया। घंटों डॉक्टरों ने उसकी स्वास्थ्य जांच की। इसके बाद वापस सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया गया। इधर पुलिस प्रशासन द्वारा जीतू सोनी पर कार्रवाई के दौरान शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने के मामले में लम्बे समय से फरार उसके भजीते लक्की सोनी को हाल ही में कनाडिय़ा पुलिस ने पकड़ा। न्यायालय में पेश करने के बाद उसे जेल भेजने का आदेश जारी किया गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved