• img-fluid

    प्रशासनिक अफसर सक्रिय नहीं होते तो कटकिया नदी में बह जाते 9 मजदूर

  • August 23, 2020


    – निर्माणाधीन पुलिया पर टापरा बनाकर रह रहे थे…मोटर बोट के जरिए रेस्क्यू कर निकला
    इंदौर। जोरदार बारिश के कारण सांवेर तहसील की कटकिया नदी में 9 लोग डूबते-डूबते बच गए। क्षेत्र के कई गांवों से गुजरने वाली इस नदी पर तराना एवं देवली को जोडऩे के लिए पुल बनाया जा रहा है, जो अभी तक निर्माणाधीन है। केवल 5 ही खंभे बनाए गए हैं, जिस पर 9 लोग टापरे बनाकर रह रहे थे।

    शाम को बारिश इतनी ज्यादा नहीं थी, इसलिए वे खाना खाकर सो गए, लेकिन तडक़े 4 बजे के लगभग जब उनकी नींद खुली, तब तक बारिश ने इस पुल को पूरी तरह से अपनी आगोश में ले लिया था। यहां तक कि टापरे में भी पानी घुस गया और सभी लोग बचने के लिए प्रयास करने लगे। बाहर का नजारा देखते ही उनके होश उड़ गए, क्योंकि चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा था। जानकारी मिलने पर तहसीलदार तपिश पांडे सहित रेस्क्यू टीम मोटर बोट लेकर मौके पर पहुंची और सभी को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।

    बाढ़ में फंसे चौकीदार को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया
    कटकिया नदी में ग्राम राजोद व कमलीखेड़ा में बनाए जा रहे निर्माणाधीन पुल पर भी एक चौकीदार फंस गया था। बचने के लिए उसने काफी प्रयास किया, लेकिन पानी इतना ज्यादा भर गया था कि उसे सफलता नहीं मिल पाई। इसी बीच गांव के कुछ युवाओं की टोली वहां से गुजरी तो उसने चौकीदार को फंसा देख तत्काल प्रशासनिक अफसरों को सूचना दी, जिस पर टीम पहुंची और मोटर बोट के जरिए उसे भी निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।

    Share:

    जीतू सोनी की जेल में तबीयत बिगड़ी

    Sun Aug 23 , 2020
    – ताबड़तोड़ ले गए एमवाय जांच के बाद जेल किया दाखिल इंदौर। मानव तस्करी सहित 56 से अधिक मामलों में जेल में बंद जीतू सोनी की कल अचानक तबीयत बिगड़ गई। तत्काल उसे एमवाय अस्पताल दाखिल कराया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच-पड़ताल के बाद उसे वापस जेल भेज दिया। बताया जा रहा है कि जीतू […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved