• img-fluid

    मौसम विभाग का रेड अलर्ट, देश के इन इलाकों में दो दिनों तक होगी भारी बारिश

    August 23, 2020

    नई दिल्‍ली । मध्य और पश्चिमी भारत के कुछ भागों में आने वाले दो दिनों में मॉनसून ऐक्टिव होनेवाला है और इन इलाकों में भारी बारिश की संभावना बन रही है। मौसम विभाग ने इसको लेकर रेड कैटेगरी की चेतावनी जारी की और उन इलाकों की जानकारी दी है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने वीकेंड और सोमवार को मध्य और पश्चिमी भारत के भागों में भारी बारिश को लेकर रेड कैटेगरी की चेतावनी जारी की है।

    मौसम विभाग ने पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ में रविवार को व पूर्वी व पश्चिमी राजस्थान और सौराष्ट्र व कच्छ क्षेत्र के लिए सोमवार भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। बताया गया है कि यहां शहरी इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं। विभाग बारिश के अनुमान को लेकर कलर कोडेड अलर्ट जारी करता है।

    बतादें कि रेड अलर्ट का मतलब भारी बारिश की संभावना है, इसमें 204 मिलीमीटर से ज्‍यादा बारिश हो सकती है। इसका मतलब आपदा प्रबंधन अधिकारियों को किसी भी बारिश या बाढ़ से संबंधित आपदा से बचाव के लिए तैयार रहना चाहिए। मौसम विभाग के अनुसार 15.6mm से 64.4mm तक की बारिश मॉडरेट, 65.5mm से 115.5mm तक बारिश ‘भारी’ और 115.6mm से 204.4mm तक बारिश ‘बहुत भारी’ मानी जाती है। वहीं 204.5mm से ज्‍यादा बारिश को बहुत ज्‍यादा भारी बारिश की कैटेगरी में रखा गया है।

    केंद्रीय जल आयोग ने शनिवार को अपनी बाढ़ की स्थिति रिपोर्ट में चेतावनी दी कि पूर्वी मध्य प्रदेश, गुजरात, पूर्वी राजस्थान और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में बाढ़ का खतरा अधिक है। रिपोर्ट में कहा गया है कि कोंकण क्षेत्र और गोवा में भी बाढ़ का मध्यम खतरा है। बंगाल की उत्तर-पश्चिमी खाड़ी के ऊपर एक कम दबाव बन रहा है, इस कारण अगले दो से तीन दिनों में मध्यप्रदेश, विदर्भ, तेलंगाना, गुजरात, महाराष्ट्र और राजस्थान में व्यापक रूप से बहुत भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा ओडिशा में 23 से 25 अगस्त तक, 24 अगस्त और 25 अगस्त को पश्चिम बंगाल और 25 अगस्त को झारखंड में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है।

    Share:

    गुस्‍सा दबाने से बढ़ सकता है दिमाग में प्रेशर

    Sun Aug 23 , 2020
    गुस्सा मानव का एक अभिन्न अंग है. जब किसी बात पर हमारा दिल दुखता है या हमें बुरा लगता है तो गुस्सा जताकर हम अपनी प्रतिक्रया व्यक्त करते हैं कि ये बात ठीक नहीं है या ये रवैया हमें पसंद नहीं आया, ऐसे में सामने वाला आपके गुस्से को अच्छे से समझ जाता है। लेकिन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved