• img-fluid

    इंग्लैंड ने पहली पारी आठ विकेट पर 583 रन पर घोषित की, पाकिस्तान की खराब शुरुआत

  • August 23, 2020

    साउथैंप्टन। पाकिस्तान के खिलाफ साउथैंप्टन के रोज बाउल स्टेडियम में खेला जा रहा तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी मैच में दूसरे दिन इंग्लैंड ने पहली पारी आठ विकेट पर 583 रन पर घोषित कर दी। इसके बाद पाकिस्तान की टीम बल्लेबाजी करने उतरी लेकिन उसकी शुरुआत खराब रही। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक मात्र 24 रन के स्कोर पर पाकिस्तान ने तीन विकेट गंवा दिये।

    दूसरे दिन इंग्लैंड की शुरुआत मजबूत रही और पहले दिन क्रीज पर जमे दोनों बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की। इंग्लैंड के लिए जैक क्राउली ने सबसे ज्यादा 267 और जोस बटलर ने 152 रन की पारी खेली। क्राउली के टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक जमाया, जबकि बटलर ने अपने करियर का दूसरा शतक लगाया। 486 रन पर क्राउली का शफीक ने रिजवान के हाथों कैच करवाया। इसके बाद 530 रन के स्कोर पर जोश बटरल भी पवेलियन लौट गए। उन्हें नसीम शाह ने रिजवान के हाथों कैच करवाया। इंग्लैंड ने आठ विकेट पर 583 रन पर अपनी पहली पारी घोषित की। पाकिस्तान के लिए शाहिन अफरीदा, यासिर शाह और फवाद आलम ने 2-2 विकेट लिए।

    इसके बाद पाकिस्तान की टीम बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी, लेकिन पाकिस्तान बल्लेबाज अपनी टीम को मजबूत शुरुआत नहीं दे पाए। छह रन के स्कोर पर पाकिस्तान का पहला विकेट शान मसूद के रूप में गिरा। उन्हें जेम्स एंडरशन ने 4 रन के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू किया। इसके बाद 11 रन के स्कोर पर दूसरा झटका आबिद अली के रूप में लगा। उन्हें एंडरसन ने एबली के हाथों कैच करवाया। पाकिस्तान को 24 रन पर तीसरा झटका बाबर आजम के रूप में लगा। उन्हें 11 रन के निजी स्कोर पर एंडरसन ने बोल्ड किया। खेल खत्म होने तक पाकिस्तान का स्कोर तीन विकेट पर 24 रन है और क्रिज पर अजहर अली 4 रन बनाकर डटे हुए हैं।

    Share:

    देशभर में चीनी गणेश प्रतिमाओं का हुआ बहिष्कार, बची करोड़ों रुपये की विदेशी मु्द्रा

    Sun Aug 23 , 2020
    – चीन के बने गणेश की जगह देश में बने गणेश का लोगों ने किया पूजन – कोरोना काल के बावजूद देश भर में उत्साह से मनाई गई गणेश चतुर्थी नई दिल्‍ली। भारत और चीन में जारी सीमा विवाद के बीच चीनी सामानों के बहिष्कार का फैसले को लोग अपनाने लगे हैं। तभी तो इस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved