img-fluid

उज्जैन में लगी बारिश की झड़ी, जीवन अस्त-व्यस्त, क्षिप्रा उफान पर, गंभीर डेम भी लबालब

August 22, 2020

उज्जैन। मानसून के शुरुआती दो महीनों में भले ही बादलो ने खूब इंतजार कराया हो पर अब बादल उज्जैन सहित पूरे मालवांचल पर मेहरबान हो गये है। दरअसल जाते-जाते मानसून के बादलों ने उज्जैन के आसमान में डेरा डाल दिया है और जमकर बरस रहे हैं। शुक्रवार की आधी रात से झमाझम बारिश का दौर शनिवार शाम तक लगातार जारी है। लिहाजा बारिश में भी अब तक पानी के लिए तरस रहे नदी नालों में उफान आ गया है।

उज्जैन की जीवनरेखा पुण्य सलिला शिप्रा नदी में भी उफान आ गया है। लगातार हो रही बारिश के बाद मोक्षदायिनी शिप्रा नदी अपने पूरे वैभव के साथ बह रही है। लगातार बारिश के चलते शिप्रा नदी का पानी बड़े पुल को छूने को बेताब है, हालांकि अभी शिप्रा का पानी बड़े पुल से करीब बह रहा है लेकिन रामघाट पर स्थित सभी छोटे बड़े मंदिर शिप्रा के आगोश में समा गए है।
इधर शहर की प्यास बुझाने वाला वाले गंभीर डेम में भी तेरी तेजी से जलस्तर बढ़ रहा है। गंभीर डेम भी अपनी पूरी क्षमता के साथ लबालब हो गया, क्योंकि उज्जैन ही नहीं पूरे मालवांचल में अच्छी बारिश हो रही है और इंदौर का यशवंत सागर डेम पूरी तरह से भर गया है और उसके कुछ गेट खोल दिए गए हैं जिससे गंभीर में तेजी से पानी बढ़ रहा है।

Share:

पद्म विभूषण श्रीतुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य महाराज को हुआ कोरोना ,धर्म नगरी में हड़कंप

Sat Aug 22 , 2020
चित्रकूट ,22 अगस्त (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता नव रत्नो में शामिल पद्म विभूषण से अलकृत श्रीतुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य महाराज की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से धर्म नगरी चित्रकूट में हड़कंप मच गया है। जगद्गुरु रामभद्राचार्य महाराज को इलाज के लिए पीजीआई लखनऊ में भर्ती कराया गया है। श्रीराम जन्मभूमि न्यास बोर्ड […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved