नई दिल्ली। एबी डिविलियर्स, डेल स्टेन और क्रिस मॉरिस की दक्षिण अफ्रीकी तिकड़ी शनिवार को दुबई में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) में शामिल हो गई।
आरसीबी ने ट्वीट किया, “और यहां सभी आरसीबी के प्रशंसकों को आप सभी का इंतजार है! एबी डिविलियर्स, डेल स्टेन और क्रिस मॉरिस दुबई में टीम में शामिल हो गए हैं!”
बता दें कि आईपीएल 2020 से पहले शुक्रवार को आरसीबी टीम, प्रमुख रूप से भारतीय खिलाड़ी, दुबई पहुंच गए थे। आरसीबी 29 अगस्त से माइक हेसन और साइमन कैटिच के साथ मिलकर भारतीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ 3 सप्ताह का प्रशिक्षण शिविर शुरू करेगी।
डिविलियर्स ने ट्विटर पर आरसीबी द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा, “मैं बहुत उत्साहित हूं। मैं यहां आकर बहुत खुश हूं, यात्रा सामान्य से कुछ अलग थी लेकिन हमने इसे दक्षिण अफ्रीकी दोस्तों के साथ बनाया। हम इस साल के आईपीएल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं,आरसीबी परिवार में वापस आकर बहुत खुश हूं। इस साल के लिए हम क्या कर रहे हैं, इसके बारे में जानने और नए खिलाड़ियों से मिलने के लिए उत्साहित हैं।”
बता दें कि आईपीएल का आयोजन इस साल मार्च में होना था, लेकिन कोरोनोवायरस महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। अब, आईपीएल का 13 वां संस्करण 19 सितंबर से 10 नवंबर तक यूएई के तीन स्थानों – अबू धाबी, शारजाह और दुबई में खेला जाएगा।
फ्रेंचाइजी ने गुरुवार को पुष्टि की थी कि वे 40 सदस्यीय दल को अपने साथ यूएई ले जा रहे हैं। इस 40 सदस्यीय दल में से 21 खिलाड़ी हैं और 14 कोच और फिजियोथेरेपिस्ट सहित स्टाफ का हिस्सा हैं। बाकी पांच नेट गेंदबाज हैं, जिनके नाम अमन कुमार (हरियाणा), चेतन सकारिया (सौराष्ट्र), प्रवीण दुबे (कर्नाटक), आदित्य ठाकरे (विदर्भ) और सुशांत मिश्रा (अंडर-19 गेंदबाज) हैं।
आरसीबी ने कहा था कि टीम एक जैव सुरक्षित वातावरण में प्रवेश करने से पहले छह दिन के अलगाव और तीन कोविड -19 टेस्ट से गुजरेगी। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved