• img-fluid

    MP के ग्वालियर में चलती कार में 9वीं की छात्रा से दुष्कर्म, इंस्टाग्राम पर हुई थी दोस्ती

  • July 21, 2024

    ग्वालियर (Gwalior)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) में इंस्टाग्राम (Instagram) पर दोस्ती के बाद 9वीं क्लास की छात्रा (9th class student) से रेप का मामला सामने आया है. इतना ही नहीं एक दूसरे आरोपी ने इसका अश्लील वीडियो (porn video) भी मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया। पुलिस ने इस मामले में आरोपी और वीडियो बनाने वाले उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं तीसरा आरोपी अभी फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. रिपोर्ट के मुताबिक मिलने के बहाने चलती कार में युवती से रेप किया गया।


    .
    पुलिस ने शनिवार को बताया कि पीड़ित लड़की की सोशल मीडिया के जरिए युवक से दोस्ती हुई थी. न्यूज एजेंसी के मुताबिक एक अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने घटना के सिलसिले में तीन में से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि घटना एक जून को मोहना पुलिस थाना क्षेत्र में हुई थी, लेकिन शिकायत गुरुवार को दर्ज कराई गई है।

    रिपोर्ट के मुताबिक पीड़ित लड़की 9वीं क्लास की छात्रा है और इंस्टाग्राम पर आरोपियों में से एक से उसकी दोस्ती थी. उन्य आरोपियों से उस युवती की पहचान उसी के जरिए हुई थी. एएसपी निरंजन शर्मा ने बताया कि दोनों ने सोशल मीडिया पर पहले बातचीत की थी।

    उन्होंने बताया कि 1 जून को दोनों लड़के और एक अन्य आरोपी लड़की से उसके गांव में मिले और उसे अपने साथ घूमने के लिए मजबूर किया. अधिकारी ने कहा, शिकायत के अनुसार एक आरोपी ने उसके साथ बलात्कार किया और दूसरे ने उसका वीडियो बनाया, जबकि उनका तीसरा साथी कार चला रहा था।

    उन्होंने बताया कि बाद में आरोपी ने वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर लड़की को बार-बार मिलने के लिए बुलाया. अधिकारी ने कहा, ‘जब लड़की ने उनकी धमकियों के आगे झुकने से इनकार कर दिया, तो उन्होंने वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया जिसके बाद पीड़ित को परिवार के लोगों से इसकी जानकारी मिली।

    उन्होंने बताया कि इसके बाद पीड़ित लड़की के परिजनों ने शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और अपराध में शामिल तीसरे आरोपी की तलाश की जा रही है. अधिकारी ने बताया कि अपराध में इस्तेमाल किया गया मोबाइल फोन और कार जब्त कर ली गई है।

    Share:

    नर्सिंग घोटालाः कोर्ट जाएगी कांग्रेस.. NSUI नेता के फर्जी वीडियो को लेकर करेगी पुलिस में शिकायत

    Sun Jul 21 , 2024
    भोपाल (Bhopal)। कांग्रेस (Congress) ने शनिवार को कहा कि वह एक फर्जी वीडियो (fake video) को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराएगी और अदालत का दरवाजा (Court door) खटखटाएगी, जिसमें NSUI नेता ने कथित तौर पर दावा किया है कि कथित नर्सिंग घोटाले (Nursing scams) में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मंत्री विश्वास सारंग (Minister […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved