भोपाल। लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा कक्षा 9वीं और कक्षा 11वीं की पूरक परीक्षा का संसोधित कार्यक्रम जारी किया है। ये परीक्षा 13 जून से 20 जून के बीच पहले तय थी लेकिन रुक जाना नहीं योजना के तहत परीक्षाएं संचालित होने की वजह से विभाग ने पूरक परीक्षा कार्यक्रम को 27 जून से कर दिया है।
विभाग के अनुसार शैक्षणिक सत्र 2021-22 हेतु कक्षा 9वीं एवं 11वीं की पूरक परीक्षा हेतु संशोधित समय सारणी में 27 जून से दोपहर दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे के बीच परीक्षा का आयोजन किया गया है। विभाग ने कहा कि जो विद्यार्थी कक्षा 9वीं में दो विषय तथा कक्षा 11वीं में एक विषय में अनुत्तीर्ण रहे हैं उन्हें पूरक परीक्षा में बैठने की पात्रता है। कक्षा 9वीं एवं कक्षा 11वीं के समस्त विषय की पूरक परीक्षा विकास खंड स्तरीय उत्कृष्ठ उमावि में आयोजित की जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved