• img-fluid

    9वीं , 11वीं का परिणाम 30 अप्रैल तक, मूल्यांकन शुरू

  • April 08, 2023

    उज्जैन। 1 सप्ताह पहले शुरू हुई 9वीं और 11वीं की परीक्षा अभी 10 दिन और जारी रहेगी। शिक्षा विभाग ने उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। दावा किया जा रहा है कि 30 अप्रैल तक परिणाम भी जारी कर दिए जाएंगे। उज्जैन जिले में 9वीं और 11वीं की परीक्षा में तकरीबन 40,000 छात्र शामिल हैं, जिनकी परीक्षाएं अभी चल रही हैं। 17 अप्रैल तक 11वीं की परीक्षाएं जारी रहेंगी। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि तकरीबन ढाई लाख उत्तर पुस्तिकाएं इन छात्रों से प्राप्त होंगी, जिसके मूल्यांकन की तैयारी शुरू की जा चुकी है। परीक्षा खत्म होने के 2 सप्ताह में परिणाम जारी करने की व्यवस्था पर कार्य शुरू किया जा चुका है। स्थानीय स्तर पर व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी भी सौंपी जा चुकी है, ताकि 9वीं और 11वीं का परिणाम समय पर आ सके और छात्रों को 10वीं और 12वीं में प्रवेश के लिए किसी प्रकार का असमंजस ना रहे।

    Share:

    छुट्टी के बावजूद आज और कल खुला रहेगा RTO

    Sat Apr 8 , 2023
    टैक्स, परमिट, फिटनेस से जुड़े अटके मामलों का होगा समाधान उज्जैन। अगले दो दिन प्रदेश में सभी सरकारी कार्यालयों की छुट्टी है, लेकिन इस दिनों में भी प्रदेश के सभी आरटीओ ऑफिस खुले रहेंगे। इसे लेकर परिवहन मुख्यालय ने सभी अधिकारियों को आदेश दिए हैं। आदेशों में कहा गया है कि कुछ समय पहले लागू […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved