img-fluid

घर मिली 9MM की पिस्टल, कारतूस और iPhone, अतीक अहमद के वकील से राज उगलवाने में जुटी पुलिस

May 03, 2023

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के बहुचर्चित उमेश पाल हत्याकांड में प्रयागराज पुलिस ने माफिया डॉन अतीक अहमद के वकील सौलत हनीफ की निशानदेही पर 9 MM का पिस्टल बरामद किया है. यह पिस्टल खुद अतीक अहमद ने सौलत हनीफ को दिए थे. उसके बाद से यह पिस्टल सौलत हमेशा अपने पास रखता था. हालांकि पुलिस रिमांड के दौरान जब पुलिस ने उससे निशानदेही कराई तो यह पिस्टल उसके घर से बरामद हुआ है.इसके साथ सौलत हनीफ की निशानदेही पर पुलिस ने उसके घर से एप्पल का एक मोबाइल फोन समेत कुल तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं.

पुलिस के मुताबिक एप्पल के मोबाइल फोन का इस्तेमाल उमेश पाल हत्याकांड में हुआ था. इस फोन के साथ सौलत हनीफ माफिया डॉन अतीक अहमद के साथ ही शूटरों के भी संपर्क में था. उसने वारदात से पहले शूटरों को उमेश पाल की तस्वीर उपलब्ध कराई थी. पुलिस के मुताबिक सौलत हनीफ के घर से कुछ कारतूस भी बरामद हुए हैं. पुलिस को मिले इन तीन मोबाइल फोन में से एक से सौलत हनीफ अतीक के गुर्गो को उमेश पाल की तस्वीर भेजा था. वहीं दो मोबाइल फोन ऐसे हैं जो फेस टाइम अप के जरिए कनेक्ट होते हैं. इससे वह सभी लोग आपस में बातचीत करते थे.


पुलिस ने बताया कि उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद के वकील सौलत हनीफ के खिलाफ काफी इनपुट मिले हैं. इन सभी इनपुट के सत्यापन के लिए आज ही सौलत हनीफ को पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस पूछताछ में सौलत हनीफ ने कई इनपुट की पुष्टि की है. वहीं निशानदेही के दौरान भी उसने कई नई चीजें बताई हैं.

बता दें कि उमेश पाल साल 2005 में तत्कालीन विधायक राजूपाल हत्याकांड में मुख्य गवाह थे. यह वारदात अतीक अहमद और उसके गुर्गों ने अंजाम दिया था. वहीं मुकदमा दर्ज होने के बाद अतीक अहमद ने उमेश पाल को भी गवाही से पीछे हटने को कहा, लेकिन जब उमेश पाल नहीं माने तो अतीक के निर्देशन में उसके सात गुर्गों ने 24 फरवरी की शाम को उमेश पाल की गोली और बम मारकर हत्या कर दी.

यह वारदात भी उस समय अंजाम दिया गया, जब उमेश पाल कोर्ट में गवाही देकर अपने घर लौट रहे थे. जैसे ही वह अपनी गली के मोड़ पर पहुंचे, पहले से घात लगाकर बैठे बदमाशों ने यह हमला किया था. इसमें उमेश पाल के साथ उनके दोनों सुरक्षा गार्डों की भी मौत हो गई थी. पुलिस के मुताबिक इस वारदात को अतीक अहमद के बेटे असद ने खुद अंजाम दिया था. जबकि उसके साथ कुख्यात बमबाज गुड्डू मुस्लिम, शूटर गुलाम और साबिर समेत अन्य बदमाश भी शामिल रहे. इस पूरी वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसमें यह सभी बदमाश वारदात को अंजाम देते साफ नजर आ रहे हैं.

Share:

तेलगु स्टार श्रीनिवास बेलमकोंडा कल इंदौर में, फिल्म प्रमोशन में नुसरत भरूचा भी होगी साथ

Wed May 3 , 2023
इंदौर। तेलुगु एक्टर श्रीनिवास बेलमकोंडा और नुसरत भरूचा कल इंदौर में हैं। वे दोनों प्रभास स्टारर एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म ‘छत्रपति’ के हिंदी रीमेक के प्रमोशन के लिए आ रहे हैं। शाम 4 बजे दोनों स्टार सी 21 मॉल में फैंस के बीच होंगे और मीडिया से भी मिलेंगे। उल्लेखनीय हो कि […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved