• img-fluid

    राजस्थान में भी बढ़ रहा कोरोना सं‍क्रमितों का आंकड़ा

  • December 19, 2020

    जयपुर। राजस्थान में कोरोना संक्रमण की महामारी को लेकर विशेषज्ञ सर्दी के शुरुआती दौर में जिस तरह से चिंतित हो रहे थे, उसका उल्टा हो रहा है। राज्य में पहाड़ी इलाकों से उतरी तेज सर्दी और बर्फबारी से पैदा हुई सर्द हवा के बावजूद कोरोना के मरीजों की संख्या करीब 5 महीने बाद एक हजार के भीतर पहुंच गई है। प्रदेशवासियों के लिए यह राहत की बात है। सरकार की ओर से उठाए गए सख्त कदमों तथा आमजन की जागरुकता के कारण शनिवार शाम तक प्रदेश में कोरोना के महज 989 नए मरीज मिले है, जबकि विभिन्न अस्पतालों में संक्रमण से 9 मरीजों की मौत हुई है।

    पूरे राज्य में अब कोरोना मरीजों का आंकड़ा तेजी से घट रहा है। करीब छह जिले ऐसे हैं, जहां अब नए मरीज इक्का-दुक्का ही मिल रहे हैं। हालांकि, नए मरीजों के लिहाज से राजधानी जयपुर और जोधपुर के साथ कुछ जिले संवेदनशील हैं लेकिन अन्य जिलों में स्थानीय प्रशासन की ओर से उठाए गए एहतियाती कदमों से कोरोना की बेलगाम रफ्तार पर अंकुश लगाने में कामयाबी मिली है।

    बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों से 1259 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। इससे कोरोना के सक्रिय केसों का आंकड़ा कम होकर 12 हजार 779 पर आ गया है। जबकि, प्रदेश में रोजाना मिल रहे नए मरीजों के कारण कोरोना के कुल संक्रमित बढक़र 2 लाख 98 हजार 18 के आंकड़े को छू रहे हैं, वहीं कोरोना से मरने वालों की संख्या बढक़र 2608 हो चुकी है।

    बीते 24 घंटे में जयपुर में 2 तथा अजमेर, अलवर, बारां, जालोर, कोटा, नागौर व सीकर जिले में 1-1 मरीजों की मौत हुई है। वहीं राजधानी जयपुर में सर्वाधिक नए मरीज मिलने का सिलसिला बना रहा। यहां 205 एवं जोधपुर में 102, कोटा में 89 नए संक्रमित मिले। इसी अवधि में अजमेर व भरतपुर में 35-35, अलवर में 36, बांसवाड़ा, झुंझुनूं व बीकानेर में 10-10, बारां में 28, बाड़मेर व प्रतापगढ़ में 6-6, भीलवाड़ा में 49, बूंदी में 31, चित्तौडग़ढ़ में 22, चूरु व श्रीगंगानगर में 4-4, दौसा में 7, धौलपुर में 5, डूंगरपुर में 34, हनुमानगढ़ व जालोर में 3-3, जैसलमेर में 16, झालावाड़ में 19, करौली में 2, नागौर में 30, पाली में 38, राजसमंद में 29, सवाई माधोपुर व सिरोही में 18-18, सीकर में 9, टोंक में 12 तथा उदयपुर में 64 नए पॉजिटिव मिले हैं।

    Share:

    सरकार और परिवार के सहयोग से ही महिला उद्यमी आगे बढ़ेंगी: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल

    Sat Dec 19 , 2020
    मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने मध्यप्रदेश राज्य स्तरीय महिला उद्यमी सम्मेलन को ऑनलाइन सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार तो महिला उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिये विभिन्न सुविधायें प्रदान कर रही है परंतु उससे भी ज्यादा जरूरी है कि उन्हें परिवार का सहयोग मिले। इसके लिये सबसे पहले यह जरूरी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved