आरबीआई ने कहा-अब सिर्फ 7,755 करोड़ रुपये के नोट अभी भी लोगों के पास
नई दिल्ली (New Delhi)। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) (Reserve Bank of India – RBI) ने सोमवार को कहा कि दो हजार रुपये मूल्य (Worth two thousand rupees) वर्ग के 97.82 फीसदी नोट (97.82 percent note) बैंकों में वापस आ गए हैं। अब सिर्फ 7,755 करोड़ रुपये (Rs 7,755 crore) के नोट अभी भी लोगों के पास चलन में हैं, क्योंकि 2000 रुपये मूल्य का नोट अभी वैध है।
आरबीआई ने बताया कि 19 मई को कारोबार की समाप्ति पर बाजार में चलन में मौजूद 2000 रुपये मूल्य वर्ग के नोट का कुल मूल्य 3.56 लाख करोड़ रुपये था। रिजर्व बैंक के मुताबिक 31 मई को कारोबार की समाप्ति पर बाजार में सिर्फ 7,755 करोड़ रुपये के नोट रह गए हैं। केंद्रीय बैंक ने कहा कि इस प्रकार 19 मई तक चलन में मौजूद 2000 रुपये मूल्य के 97.82 फीसदी नोट बैंकिंग प्रणाली में वापस आ गए हैं।
रिजर्व बैंक के मुताबिक 19 मई, 2023 से दो हजार रुपये के बैंक नोट को बदलने की सुविधा आरबीआई के 19 निर्गम कार्यालयों में उपलब्ध है। इससे पहले 7 अक्टूबर, 2023 तक दो हजार रुपये के नोट को जमा करने या बदलने की सुविधा देश की सभी बैंक शाखाओं में उपलब्ध थी। रिजर्व बैंक के निर्गम कार्यालय 9 अक्टूबर, 2023 से व्यक्तियों और संस्थाओं से उनके बैंक खातों में जमा करने के लिए 2000 रुपये के नोट स्वीकार कर रहे हैं।
इसके अलावा लोग अपने बैंक खातों में जमा करने के लिए देश के किसी डाकघर से आरबीआई के किसी भी निर्गम कार्यालय में भारतीय डाक के माध्यम से 2000 रुपये के नोट भेज रहे हैं। दो हजार रुपये के नोट बदलने के लिए आरबीआई के 19 क्षेत्रीय कार्यालय अहमदाबाद, बेंगलुरु, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना और तिरुवनंतपुरम में स्थित हैं।
आरबीआई ने 19 मई, 2023 को दो हजार रुपये मूल्य वर्ग के नोट को चलन से वापस लेने की घोषणा की थी। नवंबर, 2016 में उस समय चलन में मौजूदा 1000 रुपये और 500 रुपये के बैंक नोट बंद किये जाने के बाद 2000 रुपये के नोट प्रचलन में लाये गये थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved