img-fluid

96वां दिन 1000 साल पुराने भोजशाला में मिलीं भगवान विष्णु-कृष्ण की मूर्तियां

June 26, 2024

धार (Dhar)। मध्य प्रदेश के धार जिले में स्थित भोजशाला (bhojashaala) का सर्वे लगातार जारी है. 25 जून को सर्वे का 96वां दिन था. सर्वे के लिए एएसआई (Archeological Survey of India) की टीम, हिंदू-मुस्लिम पक्षकार और मजदूर सुबह से ही भोजशाला के परिसर पहुंच गए. यहां भोजशाला और इसके 50 मीटर के दायरे में ये सर्वे किया जा रहा है. यहां उत्खनन, मिट्टी हटाने का काम, स्केचिंग, ड्रॉइंग, सफाई, वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी की जा रही है. इस सर्वे के बीच एएसआई को यहां से भगवान श्री कृष्ण और श्री विष्णु की परिवार सहित मूर्तियां मिलीं. एएसआई ने इन्हें संरक्षित कर लिया है. दूसरी ओर, मंगलवार होने की वजह से यहां श्रद्धालुओं ने हनुमान चालीसा भी की.

गौरतलब है कि सर्वे के दौरान एएसआई की टीम को 1600 से ज्यादा अवशेष मिल चुके हैं. इनमें मां वाग्देवी की प्रतिमा, तीर के छोटे-छोटे टुकड़े, महिषासुरमर्दिनी प्रतिमा के अवशेष, धातु के सिक्के, गौशाला के नीचे से दीवारें, स्तंभ, स्तंभों के अवशेष, स्तंभ के आधार, गणेश प्रतिमा, भैरव नाथ, उर्दू-फारसी लिखे शिलालेख, नीलम का पत्थर, शिखर का आधार, भगवान बुद्ध की प्रतिमाओं के अवशेष, दीवारों पर शंख चक्र, कमलपुष्प, कई तरह के पत्थर, भाले और दीवार पर बाहर की तरफ बना गौमुख शामिल हैं.



आखिर यहां हो रहा है सर्वे
गौरलतब है कि इस साल 11 मार्च को इंदौर हाईकोर्ट ने कहा था कि ज्ञानवापी के बाद अब मध्य प्रदेश के धार जिले में स्थित भोजशाला का एएसआई (ASI-Archaeological Survey of India) सर्वे होगा. इस मामले में सामाजिक संगठन ‘हिंदू फ्रंट फॉर जस्टिस’ के याचिका दाखिल की थी. हाई कोर्ट ने इसके लिए एएसआई को 5 सदस्यीय कमिटी गठन करने के आदेश दिए थे. इसके बाद भोजशाला में एएसआई का सर्वे 22 मार्च को शुरू हुआ. इसके बाद एएसआई ने भोजशाला के सर्वे के लिए इंदौर हाईकोर्ट से 8 हफ्तों का और समय मांगा था. हाईकोर्ट ने 29 अप्रैल को इस याचिका को मंजूर कर लिया है. अब एएसआई 4 जुलाई तक अपनी फाइनल रिपोर्ट कोर्ट में पेश करेगी. दूसरी ओर, मुस्लिम पक्ष ने भी भोजशाला का सर्वे रोकने के लिए याचिका लगाई थी. उसकी याचिका को हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया था.

मंगलवार को हनुमान चालीसा, शुक्रवार को होती है नमाज
हिंदू फ्रंट फॉर जस्टिस ने करीब 1,000 साल पुराने भोजशाला परिसर की वैज्ञानिक जांच अथवा सर्वेक्षण अथवा खुदाई अथवा ‘ग्राउंड पेनेट्रेटिंग रडार’ (जीपीआर) सर्वेक्षण समयबद्ध तरीके से करने की मांग की थी. बता दें, हिंदू संगठनों ने हाईकोर्ट में कहा था कि भोजशाला में मां सरस्वती का मंदिर है. अपने इस दावे को मजबूत करने के लिए हिंदू पक्ष ने हाईकोर्ट के सामने परिसर की रंगीन तस्वीरें भी पेश की थीं. भोजशाला केंद्र सरकार के अधीन एएसआई का संरक्षित स्मारक है. एएसआई के सात अप्रैल 2003 के आदेश के अनुसार चली आ रही व्यवस्था के मुताबिक हिंदुओं को प्रत्येक मंगलवार भोजशाला में पूजा करने की अनुमति है, जबकि मुस्लिमों को हर शुक्रवार इस जगह नमाज अदा करने की इजाजत दी गई है. मुस्लिम समुदाय भोजशाला परिसर को कमाल मौला की मस्जिद बताता है.

Share:

आषाढ़ अमावस्या पर प्रसन्न करें नाराज पितरों को

Wed Jun 26 , 2024
उज्‍जैन (Ujjain)। अमावस्या (Amavasya) का दिन पितरों की पूजा और उनको प्रसन्न करने का होता है. इस साल की आषाढ़ अमावस्या (Ashadh Amavasya) 5 जुलाई दिन शुक्रवार को है. इस दिन नाराज पितरों को खुश करते हैं ताकि उनके आशीर्वाद से घर और पूरे परिवार की उन्नति हो. पितरों की नाराजगी के कारण परिवार की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved