मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) में रविवार को 9666 कोरोना के नए मरीज (9666 new patients of corona) मिले हैं। 24 घंटे में 66 कोरोना मरीजों की मौत (66 corona patients died) हुई है। कोरोना के कुल 118076 कोरोना मरीजों का इलाज जारी है। इनमें मुंबई में 5743 एक्टिव कोरोना मरीज शामिल हैं। नागपुर मंडल में आज 2089 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं और 5 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।
स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि राज्य में आज 25175 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं। राज्य में अब तक 75554798 लोगों की कोरोना जांच की गई और इनमें से 7803700 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से 7538611 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। राज्य में अब तक 143074 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। सूबे में कोरोना से ठीक होने का औसत 96.60 फीसदी और कोरोना मौत का औसत 1.83 फीसदी है। राजेश टोपे ने कोरोना नियमों का कठोरता से पालन करने की अपील नागरिकों से की है।
बंगाल : कोरोना के 2083 नए मामले, 34 की मौत
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण नियंत्रित हो रहा है। रविवार को राज्य स्वास्थ्य विभाग ने अपने हेल्थ बुलेटिन में बताया कि यहां कोरोना संक्रमितों की दैनिक संख्या घटकर हजार के नीचे हो गई है। रविवार को कोरोना के 2083 मामले दर्ज की गई जबकि 34 लोगों की मौत हाे गई है।
हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान 25 हजार 20 लोगों के सैंपल जांचे गए हैं, जिनमें से 835 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके साथ ही राज्यभर में अब तक कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर 20 लाख पांच हजार 872 हो गई है। इनमें से 19 लाख 67 हजार 55 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। दो हजार 83 लोग पिछले 24 घंटे में स्वस्थ्य हुए हैं। इसके अलावा 34 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही राज्य में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 20 हजार 823 पर पहुंच गई है। राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या में 1282 की कमी हुई है और कुल 17 हजार 994 लोग विभिन्न अस्पतालों में इलाजरत हैं। अब तक कुल दो करोड़ 34 लाख 86 हजार 89 लोगों के सैंपल जांचे गए हैं। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved