img-fluid

मप्र में कोरोना के 9603 नये प्रकरण, चार की मौत, सक्रिय मरीज भी 55 हजार के पार

January 22, 2022

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना के नये मामलों (new cases of corona) में तेजी से इजाफा (Rapid increase) हो रहा है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 9603 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 4255 मरीज संक्रमण मुक्त होकर अपने घर पहुंचे हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 08 लाख, 71 हजार, 632 हो गई है। साथ ही सक्रिय मरीज भी तेजी से बढ़कर 55 हजार के पार पहुंच गए हैं। वहीं, राज्य में आज कोरोना से चार मरीजों की मौत भी हुई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार देर शाम जारी कोविड-19 बुलेटिन में दी गई।

बता दें कि राज्य में साल 2021 के आखिरी दिन 31 दिसम्बर को कोरोना के नये मामलों की संख्या मात्र 77 थी। इसके बाद से यहां यह संख्या तेजी से बढ़ते हुए मात्र 20 दिन में नौ हजार के पार जा पहुंची है। यहां एक दिन पहले यानी गुरुवार को 9,385 नये मरीज मिले थे। अब यह संख्या बढ़कर 9,603 हो गई। इससे पहले यहां 18 जनवरी, मंगलवार को 7154 और 19 जनवरी, बुधवार को 7597 नये संक्रमित मिले थे। नये मामले अधिक संख्या में सामने आने से राज्य में सक्रिय मरीज भी तेजी से बढ़ रहे हैं।


कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 79,779 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 9,603 पॉजिटिव और 70,176 निगेटिव पाए गए, जबकि 526 सेम्पल रिजक्ट हुए। पाजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत (संक्रमण की दर) 12.0 रहा। नये मरीजों में इंदौर के 2838, भोपाल-1991, ग्वालियर-572, जबलपुर-602, विदिशा-268, उज्जैन-204, सागर-173, रीवा-136, सीहोर-105, शिवपुरी-147, शहडोल-108, रतलाम-150, मुरैना-125, खरगौन-154, खंडवा-124, झाबुआ-123, कटनी-107, होशंगाबाद-123, धार-176, दतिया-126, बड़वानी-101, अलीराजपुर-33, अनूपपुर-31, अशोकनगर-30, बालाघाट-44, बैतूल-94, बुरहानपुर-55, छतरपुर-21, छिंदवाड़ा-83, देवास-54, गुना-78, मंदसौर-20, नरसिंहपुर-24, नीमच-29, निवाड़ी-27, रायसेन-98, राजगढ़-73, सतना-38, सिवनी-30, शाजापुर-23, श्योपुर-33, सीधी-91, सिंगरौली-26, उमरिया-40 के अलावा एक जिले में शून्य और शेष जिलों में 20 से कम नये संक्रमित मिले हैं। वहीं, राज्य में बीते 24 घंटों में कोरोना से चार मरीजों की मौत की पुष्टि हुई है। मृतकों में विदिशा, खरगौन, जबलपुर और भोपाल के एक-एक मरीज शामिल हैं। इसके बाद यहां मृतकों की संख्या बढ़कर 10,557 हो गई है।

प्रदेश में अब तक कुल दो करोड़ 51 लाख 46 हजार 946 लोगों के सेम्पलों की जांच की गई। इनमें कुल 8,71,632 प्रकरण पॉजिटिव पाए गए। इनमें से 8,05,990 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से 4255 मरीज शुक्रवार को स्वस्थ हुए। अब यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 49,741 से बढ़कर 55,085 हो गई है। इधर, प्रदेश में 21 जनवरी को शाम छह बजे तक 90 हजार 864 लोगों का टीकाकरण किया गया। इन्हें मिलाकर राज्य में अब तक वैक्सीन के 10 करोड़ 84 लाख 54 हजार 723 डोज लगाई जा चुकी है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

मप्रः जिंदगी को खुशहाल और बेहतर बनाना हमारा लक्ष्य : सीएम शिवराज

Sat Jan 22 , 2022
– मुख्यमंत्री ने किया आहार अनुदान की 23 करोड़ 9 लाख रुपये राशि का अंतरण कहा- सहरिया, बैगा और भारिया जनजाति के विकास और कल्याण के लिये कोई कसर नहीं छोड़ेंगे भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि विशेष पिछड़ी सहरिया, बैगा और भारिया जनजाति (Special Backward Saharia, Baiga […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved