• img-fluid

    96 साल की महिला पर है 11 हजार लोगों की हत्‍या का आरोप, अब किया ऐसा काम

  • October 02, 2021

    डेस्क: 96 साल की उम्र तक जीना ही एक बहुत बड़ी उपलब्धि है, उस पर व्‍यक्ति इतनी उम्र में भी चलने-फिरने में सक्षम हो तो इसे सोने पर सुहागा कहा जा सकता है. लेकिन उत्तरी जर्मनी (North Germany) में 96 साल की एक महिला (Woman) ने ऐसा काम किया है जिस पर यकीन करना मुश्किल है.

    यह महिला नाजियों (Nazi) के कब्‍जे वाले पोलैंड (Poland) में एसएस कमांडर सेक्रेटरी रही है और उस पर 11 हजार लोगों की हत्‍या में मदद करने का आरोप है. इसे लेकर महिला पर कोर्ट (Court) में केस भी चल रहा है लेकिन इसी दौरान उसने एक और कांड कर दिया.

    कई दिनों तक बचती रही ट्रायल से
    पहले तो इर्मगार्ड फुरचनर नाम की यह महिला ट्रायल के लिए कोर्ट आने से लंबे समय तक बचती रही. इसके लिए उसके वकील ने महिला की उम्र का हवाला भी दिया. इसके बाद कोर्ट ने महिला के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट (Arrest Warrant) जारी कर दिया. लेकिन महिला कोर्ट आने की बजाय टैक्‍सी पकड़कर भाग गई.


    कुछ ही घंटों में पकड़ा गई
    96 साल की उम्र में भी कोर्ट और पुलिस से बचकर भागने की हिम्‍मत करने वाली यह महिला हालांकि अपने मकसद में कामयाब नहीं हो पाई और कुछ ही घंटों बाद अधिकारियों ने उसे पकड़ लिया. इसके बाद जेरूसलम में साइमन विसेन्थल सेंटर के कार्यालय में नाजी-हंटर चीफ एफ्रैम जुरॉफ ने कहा, ‘यदि वह भागने के लिए स्वस्थ है, तो वह कैद होने के लिए स्वस्थ है.’

    बता दें कि 1939 से 1945 तक द्वितीय विश्‍वयुद्ध (Second World War) के दौरान नाजियों के कैंप (Nazi Camp) में हजारों लोग मारे गए थे. उस दौरान जब इर्मगार्ड 18 साल की थीं, वे ऐसे ही एक कैंप की सेक्रेटरी थीं. लिहाजा उन पर जुवैनाइल कोर्ट में मामला चलाया जाना था. मेट्रो यूके की रिपोर्ट के मुताबिक बचाव पक्ष के वकील ने कहा है कि मुकदमा इस बात पर केंद्रित होगा कि 96 वर्षीय महिला को उस समय शिविर में हुए अत्याचारों की जानकारी थी या नहीं.

    Share:

    Railway की बैठक में सांसद प्रतिनिधि ने उठाए महत्वपूर्ण मुद्दे

    Sat Oct 2 , 2021
    स्टापेज, सीजन पास और बंद कि गई ट्रेनों को पुन: प्रारम्भ करने पर हुई चर्चा नागदा। रतलाम रेलवे मण्डल के डीआरयूसीसी की बैठक डीआरएम विनित गुप्ता कि अध्यक्षता में शुक्रवार को संपन्न हुई। बैठक में सांसद प्रतिनिधि प्रकाश जैन ने उज्जैन संसदीय क्षेत्र के से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दे उठाएं जिस पर बैठक की अध्यक्षता कर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved