इंदौर। 889 सेम्पलों की जांच में 776 नेगेटिव और 84 पॉजिटिव रात को जारी मेडिकल बुलेटिन में बताए गए। वहीं जिन क्षेत्रों में 24 घंटे में कोरोना मरीज पाए गए उनकी संख्या 63 बताई गई और संक्रमित मरीज 96 हैं, जिनमें 14 मरीज एक दर्जन नए इलाकों के भी इसमें शामिल हैं। कल 1665 सेम्पल जांच के लिए मेडिकल कॉलेज लैब को सौंपे गए हैं।
अभी अस्पतालों में 1914 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है और अभी तक 4992 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर घर पहुंच चुके हैं। कल भी 184 मरीज स्वस्थ होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज किए गए। वहीं रिपिड पॉजिटिव सेम्पल 16 मिले, तो 13 सेम्पल खारिज भी हो गए। 24 घंटे में टेस्ट किए गए सेम्पलों की संख्या भी कम रही, जो कि 889 थी, जिसमें 84 पॉजिटिव बताए गए, लेकिन क्षेत्रवार जारी सूची में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 96 है, जो कि कुल 63 इलाकों में पाए गए हैं। इनमें 12 क्षेत्र नए और शामिल हो गए, जिनमें कैलोद कांकड़, श्रीराम नगर धार नाका, छत्रपति शिवाजी नगर, न्यू उमरिया कालोनी महू, गणेश चौक हरसौला, बिजासन माता कालोनी, तेलीखेड़ा, बजरंग मोहल्ला महू, उत्कर्ष आंगन, सुयश नगर, मोती बंगला, विक्टोरिया अर्बन और सोसायटी रोड बेटमा में ये मरीज मिले हैं, तो पुराने 51 क्षेत्रों में भी मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved