• img-fluid

    955 ई-चालान बनाए, नई मशीनें और मिली निगम को

  • September 13, 2020


    इंदौर।  एक बार फिर प्रशासन के निर्देश पर नगर निगम ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए चालानी कार्रवाई बढ़ा दी है। कल भी निगम ने 995 ई-चालान स्पॉट फाइन के तहत बनाते हुए सवा लाख रुपए की राशि वसूल की। वहीं निगम अमले को बैंकों के जरिए और भी हैंड हेल्डिंग मशीनें स्पॉट फाइन के लिए उपलब्ध करवाई जा रही है, जिसके माध्यम से चालानी कार्रवाई निगम कर रहा है। डेबिट-क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भी इन मशीनों में स्वैप कर राशि वसूल की जाती है।
    आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा  निगम के समस्त अपर आयुक्त, उपायुक्त, समस्त स्वास्थ्य अधिकारी, झोनल अधिकारियो, झोन नियंत्रणकर्ता अधिकारी, सीएसआई व रिमूव्हल के सुपरवाईजर व टीम को कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर स्पॉट फाइन करने के निर्देश दिये गये। जिसके अंतर्गत सोशल डिस्टेसिंग का पालन नही करने, मास्क नही लगाने पर पुरे शहर में अभियान चलाकर स्पॉट फाईन करने के निर्देश दिये गये। आयुक्त के निर्देश के क्रम में निगम के समस्त अपर आयुक्त, उपायुक्त, समस्त स्वास्थ्य अधिकारी, झोनल अधिकारियो, सीएसआई व रिमूव्हल के सुपरवाईजर व टीम द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रो में  मास्क नही लगाने पर 995 के विरूद्ध स्पॉट फाइन कर कुल राशि रूपये 1 लाख 25 हजार. से अधिक के स्पॉट फाईन कर राशि वसुल की गई। इसी तरह आयुक्त सुश्री पाल ने कहा कि निगम के समस्त सीएसआई व सहायक सीएसआई को ई चालान के तहत स्पॉट फाइन की राशि वसुली के लिये एक्सिस बैंक द्वारा हेंड होल्डिंग मशीने उपलब्ध कराई गई है।  इस मशीनो के माध्यम से सीएसआई व सहायक सीएसआई स्पॉट फाइन की कार्यवाही के दौरान डेबिट, क्रेडिट कार्ड के माध्यम से मशीन में स्वेप कर राशि वसुल कर सकते है। प्रतिदिन किये जाने वाले ई चालान की जानकारी संग्रहित कि जा सकेगी और किस अधिकारी द्वारा स्पॉट फाइन की कार्यवाही की गई है, कितनी संख्या में स्पॉट फाईन किये गये है इसकी भी जानकारी प्रतिदिन संग्रहित कि जा सकेगी, जिससे की मॉनिटरिंग करने में सहायता मिलेगी। आयुक्त ने कहा कि निगम के समस्त सीएसआई व सहायक सीएसआई को ई चालान के तहत स्पॉट फाइन की राशि वसुली के लिये एक्सिस बैंक द्वारा हेंड होल्डिंग मशीने उपलब्ध कराई गई है। इस मशीनो के माध्यम से स्पॉट फाइन की कार्यवाही के दौरान डेबिट, क्रेडिट कार्ड के माध्यम से स्वेप कर राशि वसूल सकते हैं।

    Share:

    प्रेमजाल में उलझकर गर्भवती होने वाली युवतियों को भी बनाते थे शिकार

    Sun Sep 13 , 2020
    इंदौर।  बच्चों की तस्करी वाली जिस गैंग के दो डॉक्टरों को पुलिस ने गिरफ्त में लिया है, उनके बारे में बताया जा रहा है कि ये ज्यादातर ऐसी प्रसूताओं की तलाश में रहते थे, जो बाहर से पढऩे के लिए इंदौर आकर प्रेम जाल में फंसकर गर्भवती हो जाती थी। ये लोग इनसे दो तरह […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved