img-fluid

95 साल के शख्स के दिल में जगा दूसरी शादी का अरमान, बेटे ने पूरी की बाप की ख्वाहिश

August 07, 2023

पेशावर: उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के मानसेहरा (Mansehra) शहर में एक 95 साल के शख्स ने अपनी पहली बीवी की मौत के कई साल बाद दूसरी शादी (95 Year Old Man Second Marriage) की है. मनसेहरा में इस मौके पर एक दिल छू लेने वाला जश्न देखा गया, जब 95 साल के एक शख्स मुहम्मद जकारिया (Muhammad Zakaria) ने दूसरी बार शादी की. जकारिया की शादी के मौके पर उनके 10 बेटे-बेटियां, 34 पोते-पोतियां और परपोते- परपोतियां मौजूद थे. मुहम्मद जकारिया की पहली बीवी की 2011 में मौत हो गई थी. इसके बाद उन्होंने एक बार फिर से नयी जीवन साथी पाने की इच्छा जाहिर की थी. काफी समय से उनके लिए एक दुल्हन की तलाश की जा रही थी.

पाकिस्तान के ‘आज न्यूज’ (Aaj News) की रिपोर्ट में कहा गया है कि खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa) प्रांत के मानसेहरा के बुजुर्ग शख्स मुहम्मद जकारिया के 6 बेटे और 5 बेटियां हैं, जबकि उनके पोते-पोतियों और परपोते की कुल संख्या 90 से ऊपर बताई गई है. जब जकारिया ने दोबारा शादी करने की ख्वाहिश जाहिर की तो उनके कई बेटों ने इसका विरोध किया. मगर उनके छोटे बेटे वकार तनोली ने अपने पिता की खुशी के लिए उनके दिल की इच्छा को पूरा करने का बीड़ा उठाया. वकार ने यह तय किया कि उनके बुजुर्ग पिता को उनकी जिंदगी के अंतिम समय में बीवी का प्यार और खुशी मिले.


पाकिस्तान के ही ‘समा टीवी’ के मुताबिक अपने अच्छे स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए संयमित जिंदगी बिताने के लिए मशहूर मुहम्मद जकारिया पूरे परिवार के लिए प्रेरणा का जरिया बने हुए हैं. उन्होंने अपनी रोजाना की जिंदगी की कुछ आदतों को भी साझा किया. जिससे पता चला कि उन्होंने कभी खेत से सीधे कुछ भी नहीं खाया है, ठंडे पानी से परहेज करते हैं और बासी रोटी खाने में आनंद महसूस करते हैं. जकारिया का निकाह स्थानीय मौलवी मौलाना गुलाम मुर्तजा ने एक समारोह में संपन्न कराया, जिसमें उनके परिवार के सदस्यों और अन्य लोगों ने हिस्सा लिया. 95 साल के इस शख्स की दुल्हन गुजरात के सराय आलमगीर की है.

Share:

अंतरिक्ष में इतना कचरा कि एक भी टुकड़ा गिरा तो मच जाएगी तबाही!

Mon Aug 7 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi)। कचरे की समस्या न सिर्फ धरती पर बल्कि अंतरिक्ष (space) में भी बढ़ती जा रही है। अंतरिक्ष में कचरा (Space Debris) बढ़ना एक बड़ी समस्या बनता जा रहा हैफ पृथ्वी (Earth) की कक्षा में इंसान की बनाई हुई बहुत सी कृत्रिम चीजें (artificial things) समय और मकसद पूरा होने के बाद […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved