लखनऊ। समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मंत्री (Minister of Uttar Pradesh) उपेंद्र तिवारी (Upendra Tiwari) पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सच्चाई यह है कि 95 प्रतिशत लोगों (95 Percent people) को भाजपा की जरूरत नहीं (Dont need BJP) है।
उत्तर प्रदेश के मंत्री उपेंद्र तिवारी ने हाल में ही दिए बयान में कहा था कि 95 प्रतिशत लोगों को पेट्रोल की जरूरत नहीं है। उपेंद्र तिवारी ने कहा था कि प्रति व्यक्ति आय को देखते हुए पेट्रोल और डीजल की कीमतों में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं की गई है।
मंत्री पर हमला बोलते हुए अखिलेश ने ट्वीट किया, ” भाजपा मंत्री ने कहा कि महंगा पेट्रोल आम जनता को परेशान नहीं करता है, क्योंकि 95 प्रतिशत लोगों को पेट्रोल की आवश्यकता नहीं है। अब, मंत्री को भी इसकी आवश्यकता नहीं होगी, क्योंकि लोग जल्द ही उन्हें सत्ता से बाहर कर देंगे। सच्चाई यह है कि 95 फीसदी लोगों को बीजेपी की जरूरत नहीं है।”
सपा अध्यक्ष ने यह भी पूछा, क्या थार को डीजल की जरूरत है?
स्पष्ट संदर्भ हाल ही में लखीमपुर खीरी की घटना का था जहां केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के स्वामित्व वाली एक जीप (महिंद्रा थार) द्वारा चार किसानों को कथित रूप से कुचल दिया गया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved