नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग इस वक्त दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग है जहां एक से बढ़कर एक खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखाते हैं. अब इस लीग को और आगे ले जाने की तैयारी शुरू हो चुकी है. आईपीएल के नए चेयरमैन अरुण धूमल ने दावा किया कि अगले पांच सालों में आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी लीग बन जाएगी. धूमल ने जानकारी दी कि आईपीएल 2023 और 2024 में तो 74-74 मैच होंगे लेकिन 2027 तक मैचों की संख्या 94 हो जाएगी.
बता दें आईपीएल ने 2023-2027 चक्र के लिए 48,390 करोड़ रुपये में मीडिया अधिकार बेचे जिससे वह प्रति मैच की कीमत के मामले में दुनिया की दूसरी सबसे कीमती खेल लीग बन गई है. धूमल ने कहा कि नई योजनाओं के साथ आगे बढ़ना समय की मांग है और ऐसा कोई कारण नजर नहीं आता है जिससे कि आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी लीग न बन सके.
आईपीएल के किस सीजन में कितने मैच होंगे?
आईपीएल टीमों की संख्या 10 ही रहेगी
हालांकि धूमल ने ये भी जानकारी दी की आईपीएल की टीमें नहीं बढ़ेंगी. ये संख्या 10 ही रहने वाली है. धूमल ने पीटीआई से कहा, ‘टीमों की संख्या 10 ही रहेगी. अगर इनकी तादाद बढ़ाई जाती है तो फिर एक साथ टूर्नामेंट का आयोजन करना मुश्किल हो जाएगा. हमने पहले दो सीजन में 74 मैच और फिर 84 मैच का आयोजन करने पर विचार कर रहे हैं और अगर चीजें सही रही तो पांचवें साल में 94 मैच हो सकते हैं.’
बीसीसीआई ने आईपीएल में दो नई टीमें जोड़कर 12000 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई की लेकिन धूमल ने कहा कि इसमें अभी और टीमों को जोड़ने की संभावना नहीं है. धूमल बोले, ‘हम IPL की तुलना फुटबॉल या दुनिया की किसी और लीग से नहीं कर सकते क्योंकि क्रिकेट की जरूरतें अलग हैं. आप एक ही तरह की पिच पर छह महीने तक नहीं खेल सकते हैं.’
भारतीय खिलाड़ी विदेशी लीग में नहीं खेलेंगे
आईपीएल चेयरमैन ने ये भी कहा कि बीसीसीआई ने अबतक किसी भारतीय खिलाड़ी को विदेशी लीग में खेलने की इजाजत नहीं दी है. उन्होंने कहा कि बोर्ड के कॉन्ट्रैक्ट से जुड़ा कोई खिलाड़ी दूसरी लीग में नहीं खेल सकता. आपको बता दें आईपीएल की टीमों ने हाल ही में साउथ अफ्रीका में शुरू होने वाली सभी 6 टी20 टीमें खरीदी हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved