• img-fluid

    जिला कोर्ट में इस साल 94 दिन छुट्टियां

  • February 02, 2021


    हाईकोर्ट ने जारी की मातहत अदालतों के लिए छुट्टी की सूची
    इंदौर। जिला कोर्ट में इस साल कुल 94 दिन छुट्टियां रहेंगी। मप्र हाईकोर्ट ने मातहत अदालतों के लिए छुट्टी की सूची जारी कर दी है। हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल द्वारा जारी उक्त सूची के अनुसार वर्ष 2021 में मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय जबलपुर के अधीनस्थ न्यायालयों में 52 दिन रविवार,12 दिन तीसरे शनिवार व 30 दिन विभिन्न पर्व व त्योहारों के उपलक्ष्य में अवकाश रहेगा।


    इंदौर बार एसोसिएशन के पूर्व सचिव गोपाल कचोलिया ने बताया कि 1 जनवरी को न्यू ईयर डे, 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस, 11 मार्च को महाशिवरात्रि, 29 मार्च को होली, 30 मार्च को भाईदूज, 2 अप्रैल को गुड फ्राइडे, 13 अप्रैल को गुड़ी पड़वा/ चैटीचंड, 14 अप्रैल को डॉ. आंबेडकर जयंती, 21 अप्रैल को रामनवमी, 14 मई को ईद-उल-फितर, 26 मई को बुद्ध पूर्णिमा, 21 जुलाई को ईद-उल-जुहा, 19 व 20 अगस्त को मोहर्रम, 30 अगस्त को जन्माष्टमी, 10 सितंबर को गणेश चतुर्थी, 2 अक्टूबर को गांधी जयंती, 6 अक्टूबर को सर्वपितृ मोक्ष अमावस्या की छुट्टी रहेगी। इसके अलावा 13 से 15 व 18 अक्टूबर तक महाष्टमी/महानवमी व दशहरा, 19 अक्टूबर को ईद मिलाद-उन-नबी, 2 से 6 नवम्बर तक दीपावली, 19 नवंबर को गुरु नानक जयंती और 25 दिसम्बर को क्रिसमस डे के उपलक्ष्य में जिला व सत्र न्यायालयों व मातहत अदालतों में अवकाश रहेगा। खास बात यह है कि इस साल पहली बार मोर्हरम के उपलक्ष्य में दो दिन छुट्टी रहेगी।


    ग्रीष्मकालीन व शीतकालीन अवकाश अलग रहेंगे
    इन छुट्टियों के अलावा जिला व सत्र न्यायालयों व मातहत अदालतों में 17 मई से 11 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेंगे। वहीं 23 से 31 दिसम्बर तक शीतकालीन अवकाश रहेंगे। इस दौरान दिवानी न्यायालयों में कामकाज नहीं होगा, लेकिन क्रिमिनल व अन्य न्यायालयों में कामकाज जारी रहेगा।

    Share:

    दुकान का पता और फैक्ट्री पर छापा, छूट गया नमन नमकीन वाला

    Tue Feb 2 , 2021
    पिछले माह सांवेर रोड स्थित कारखाने पर प्रशासन ने मारा था छापा इंदौर। नमन नमकीन के निर्माता की जेल से रिहाई का रास्ता साफ हो गया है। उसने बोला कि पैकेट पर दुकान का पता दिया था तो हाईकोर्ट ने बेल दे दी। सूत्रों के अनुसार जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी हिमाली सोनपाटकी के साथ प्रशासन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved