img-fluid

ब्रिटेन में बीते 24 घंटों में आए 93 हजार करोनो केस, 111 ने दम तोड़ा

December 18, 2021

लंदन। दुनियाभर के देशों में ओमिक्रॉन का खतरा(Omicron Variant) लगातार बढ़ रहा है. ब्रिटेन (Britain) में शुक्रवार को कोरोना के 93 हजार से ज्‍यादा केस दर्ज (Britain more than 93 thousand corona cases)किए गए, जो लगातार तीसरे दिन के रिकॉर्ड मामले हैं. कोरोना के नए मरीजों के बाद ब्रिटेन (Britain) में कोरोना से संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्‍या 11.1 मिलियन तक पहुंच गई है.ब्रिटेन(Britain) में कोरोना (corona) से पिछले 24 घंटों में 111 लोगों की मौत (111 people died in 24 hours) हुई है, जिसके बाद कुल मौतों की संख्‍या 1,47,000 तक पहुंच गई है. स्कॉटलैंड के मंत्री निकोला स्टर्जन(Scottish Minister Nicola Sturgeon) ने कहा कि ओमिक्रॉन अब देश का प्रमुख कोरोना वायरस स्ट्रेन( Omicron Variant) है. उन्‍होंने कहा कि एक हफ्ते पहले मैंने जिस सुनामी की चेतावनी दी थी, वो अब हमें प्रभावित करने लगी है.



कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए वेल्‍श के नेता मार्क ड्रेकफोर्ड(Welsh leader Mark Drakeford) ने नागरिकों से कहा है कि वो ओमिक्रॉन के संक्रमाक हमले के लिए तैयार रहें. इसके साथ ही उन्‍होंने कहा कि कोरोना के खतरे को देखते हुए देश में नाइट क्‍लक 26 दिसंबर के बाद बंद हो जाएंगे और दुकानों और कार्यस्थलों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य कर दिया जाएगा. ब्रिटेन ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अपने नागरिकों को बड़े पैमाने पर बूस्‍टर डोज देने की तैयारी कर रहा है.
वायरस के इस तरह के प्रकोप को देखते हुए ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने क्रिसमस और नए साल के जश्न के सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है. महारानी ने अगले सप्ताह क्रिसमस से पहले होने वाले विस्तारित शाही परिवार के लिए पारंपरिक भोजन के कार्यक्रम को रद्द कर दिया है. महारानी का यह फैसला ऐसे समय आया है जब ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और टॉप मेडिकल एडवायजर्स ने लोगों को सावधान और सुरक्षित रहने की सलाह दी है.

समारोह में जाने से पहले कोविड-19 जांच कराएं : जॉनसन
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने सरकार के बूस्टर डोज के नजरिए को दोहराया. जॉनसन के नेतृत्व में मंत्रियों और विशेषज्ञों की एक टीम ने लोगों को सलाह दी कि समारोहों में शामिल होने से पहले कोविड-19 जांच कराएं. जॉनसन ने कहा, जाने से पहले ध्यान से विचार करें. उन्होंने कहा, आइए ओमिक्रॉन का कड़ाई से मुकाबला करें. आइए इसके प्रसार की गति को धीमा करें. मास्क पहनें, यदि आप किसी ऐसे कार्यक्रम में जा रहे हैं जहां आपको बहुत से लोगों से मिलने की संभावना है तो जांच कराएं. यदि आप बुजुर्ग या जोखिम वाले रिश्तेदारों से मिलने जा रहे हैं तो भी जांच कराएं.

Share:

आईटी इंजीनियर ने कचरे में फेंक दिए 34 अरब रुपये के बिटकॉइन, आज ढूंढने ले रहा NASA की मदद

Sat Dec 18 , 2021
कैलिफोर्निया। दुनियाभर में वर्चुअल करेंसी बिटकॉइन (virtual currency Bitcoin) का वर्चस्व बढ़ रहा है. ऐसे कई लोग हैं, जो बिटकॉइन(Bitcoin) की वजह से रातोंरात करोड़पति बन गए हैं. ऐसे में युवाओं में इस वर्चुअल करेंसी (Virtual Currency) का क्रेज बढ़ा है,क्योंकि इसकी वैल्यू(Value) हर रोज बढ़ रही है. अमेरिका के कैलिफोर्निया (California of America) के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved