नई दिल्ली (New Delhi)। देश में चलन से हटाए गए (removed from circulation) दो हजार रुपये (Two thousand rupees) मूल्य के कुल 93 फीसदी नोट (93 cent note) बैंकों में वापस आ गए हैं। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) (Reserve Bank of India – RBI) ने 19 मई, 2023 को 2,000 रुपये के नोट को चलन से वापस लेने का ऐलान किया था।
आरबीआई ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा कि चलन से हटाए गए 2000 रुपये मूल्य के कुल 93 फीसदी नोट बैंकों में वापस आ गए हैं। देश के प्रमुख बैंकों से एकत्रित आंकड़ों के मुताबिक दो हजार रुपये मूल्य के करीब 87 फीसदी नोट बैंकों में जमा कराए गए हैं जबकि 13 फीसदी नोट को अन्य मूल्य वर्ग के नोटों से बदला गया है।
रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक 31 अगस्त तक बैंकों में जमा दो हजार रुपये के नोटों का कुल मूल्य 3.32 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह 31 अगस्त, 2023 तक 2,000 रुपये के 0.24 लाख करोड़ रुपये के नोट ही चलन में मौजूद है। 31 मार्च को चलन में 2,000 रुपये के नोट का कुल मूल्य 3.62 लाख करोड़ रुपये मौजूद था, जो 19 मई को इन्हें वापस लिए जाने की घोषणा के वक्त घटकर 3.56 लाख करोड़ रुपये हो गया था।
उल्लेखनीय है किआरबीआई ने लोगों से 2 हजार रुपये के नोट को 30 सितंबर, 2023 तक बैंकों में जमा कराने या अन्य मूल्य वर्ग के नोट के साथ बदलवाने का अनुरोध किया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved