• img-fluid

    मप्र में मिले कोरोना के 93 नये मामले, 57 मरीज संक्रमण मुक्त हुए

  • June 30, 2022

    भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 93 नये मामले (93 new cases of corona last 24 hours) सामने आए हैं, जबकि 57 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 44 हजार 243 हो गई है। हालांकि, राहत की बात है कि राज्य में लगातार दूसरे दिन कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार देर शाम जारी कोविड-19 बुलेटिन में दी गई। एक दिन पहले राज्य में 69 नये संक्रमित मिले थे।


    कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 7,208 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 93 पॉजिटिव और 7,115 सेम्पल निगेटिव पाए गए, जबकि 60 सेम्पल रिजेक्ट हुए। पॉजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत (संक्रमण की दर) 1.2 रहा। नये मामलों में इंदौर में 46, भोपाल में 17, जबलपुर में 7, ग्वालियर में 5, सागर में 4, नरसिंहपुर और रायसेन में 3-3, बालाघाट, भिंड, दतिया, डिंडौरी, खंडवा, रतलाम, सीहोर और उज्जैन में 1-1 नये संक्रमित मिले, जबकि राज्य के 37 जिलों में आज कोरोना के नये मामले शून्य रहे। वहीं, राज्य में आज कोरोना से कोई मौत नहीं हुई। यहां दो दिन से मृतकों की कुल संख्या 10,741 पर स्थिर है।

    प्रदेश में अब तक कुल दो करोड़ 94 लाख 95 हजार 839 लोगों के सेम्पलों की जांच की गई। इनमें कुल 10,44,243 प्रकरण पाजिटिव पाए गए। इनमें 10,33,012 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से 57 मरीज बुधवार को स्वस्थ हुए। अब यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 454 से बढ़कर 490 हो गई। हालांकि, खुशी की बात यह भी है कि राज्य के 24 जिले पूरी तरह कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। इन जिलों में अब कोरोना का एक भी सक्रिय मरीज नहीं है।

    इधर, प्रदेश में 29 जून को शाम छह बजे तक 65 हजार 465 लोगों का टीकाकरण किया गया। इन्हें मिलाकर राज्य में अब तक वैक्सीन के 12 करोड़, 03 लाख, 83 हजार 762 डोज लगाई जा चुकी है। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    मुख्यमंत्री शिवराज ने भोपाल में किया रोड शो, लोगों ने पुष्पवर्षा कर किया स्वागत

    Thu Jun 30 , 2022
    कांग्रेस आयी तो भोपाल का विकास अवरूद्ध होगाः शिवराज भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने बुधवार देर शाम भोपाल में महापौर प्रत्याशी मालती राय (Mayor candidate Malti Rai) और पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन (Councilor candidates support) में नरेला विधानसभा के विभिन्न वार्डो में रोड शो (road show) कर जनता का […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved