नई दिल्ली। मौजूदा वित्त वर्ष (current financial year) के सात महीनों से भी कम समय में भारतीय रेलवे (Indian Railways) को यात्री यातायात से 33,476 करोड़ रुपये की आय (Rs 33,476 crore income from passenger traffic) प्राप्त हुई है। यह पिछले वर्ष के 8 अक्टूबर तक की प्राप्त आय की तुलना में 92 प्रतिशत अधिक है।
रेल मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, 1 अप्रैल से 08 अक्टूबर 2022 के दौरान मूल आधार पर भारतीय रेलवे की कुल अनुमानित आय 33476 करोड़ रुपये है, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान प्राप्त 17,394 करोड़ रुपये की तुलना में 92 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करती है।
आरक्षित यात्री खंड में, 1 अप्रैल से 08 अक्टूबर 2022 की अवधि के दौरान बुक किए गए यात्रियों की कुल अनुमानित संख्या पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान 34.56 करोड़ की तुलना में 24 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाती है, 42.89 करोड़ है। 1 अप्रैल से 08 अक्टूबर 2022 की अवधि के दौरान आरक्षित यात्री खंड से उत्पन्न राजस्व पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान 16307 करोड़ रुपये की तुलना में 26961 करोड़ रुपये है, जो 65 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है।
अनारक्षित यात्री खंड में, 1 अप्रैल से 08 अक्टूबर 2022 की अवधि के दौरान बुक किए गए यात्रियों की कुल अनुमानित संख्या पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान 90.57 करोड़ की तुलना में 268.56 करोड़ है, जो 197 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाती है। 1 अप्रैल से 08 अक्टूबर 2022 की अवधि के दौरान अनारक्षित यात्री खंड से उत्पन्न राजस्व पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान 1086 करोड़ रुपये की तुलना में 6515 करोड़ रुपये है, जो 500 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved