विदेश

राफा में मई से अबतक 900 आतंकी ढेर, इस्राइली सैन्य प्रमुख बोले- बुनियादी ढांचें नष्ट करने तक रुकेंगे नहीं

यरूशलम। इस्राइल ने गाजा के दक्षिणी क्षेत्र राफा में मई में जमीनी हमले की शुरुआत की थी, जिसमें अबतक 900 आतंकियों की मौत हो चुकी है। इस्राइल के सैन्य प्रमुख हर्जी हलेवी ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हताहतों में एक बटालियन कमांडर, कई कंपनी कमांडर और कई सारे ऑपरेटिव भी शामिल हैं। हलेवी ने आगे कहा कि राफा में आक्रमण कुछ हफ्तों में पूरा हो जाएगा।


हर्जी हलेवी ने कहा, “अब प्रयास राफा के बुनियादी ढांचों को नष्ट करना है, जिसमें थोड़ा समय लगेगा। उन्होंने आगे कहा, यह अभियान लंबा है, क्योंकि हम राफा को बुनियादी ढांचों के साथ नहीं छोड़ना चाहते हैं।” इस्राइल के जमीनी हमले की शुरुआत से पहले राफा उन स्थानों में से एक था, जहां बमबारी से बचने के लिए फलस्तीनियों ने शरण ली थी। राफा में करीब 1.4 मिलियन फलस्तीनियों ने शरण ले रखी थी।

Share:

Next Post

Stock Market: सेंसेक्स ने भरी उड़ान 80000 के पार

Wed Jul 3 , 2024
नई दिल्ली. शेयर बाजार (Stock Market) ने एक बार फिर इतिहास रचा है और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (Bombay Stock Exchange) के सेंसेक्स इंडेक्स (sensex index) ने कल जो ट्रेलर प्री-ओपनिंग सेशन में दिखाया था, उसकी पूरी फिल्म बुधवार को दिखा दी है. जी हां, BSE Sensex ने मार्केट ओपन होने के साथ ही 80,000 के […]