नई दिल्ली। Paytm अपने यूजर्स को राहत देने के लिए प्लेटफॉर्म में रोजाना नए-नए अपडेट जोड़ रही है। हाल ही में पेटीएम ने एक और बेहतरीन फीचर जोड़ कर आम आदमी को राहत दी है। दरअसल, भारत के प्रमुख डिजिटल फाइनेंशियल सर्विसेज प्लेटफॉर्म पेटीएम ने आकर्षक ऑफर्स और कैशबैक के साथ नये फीचर्स लाकर एलपीजी सिलेंडर बुकिंग के अनुभव को नया बनाने की घोषणा की है।
खास बात यह है कि यूजर्स अब IVR, मिस्ड कॉल या वॉट्सऐप के जरिये होने वाली बुकिंग के लिये पेटीएम से भुगतान कर सकते हैं। यह खास फीचर उन्हें किसी अन्य प्लेटफॉर्म या चैनल के माध्यम से सिलेंडर की बुकिंग करने के बाद भी कई घंटों तक पेटीएम द्वारा भुगतान करने में सक्षम बनाता है।
900 रुपये का सुनिश्चिक कैशबैक
डिलीवरी को ट्रैक कर सकेंगे यूजर
पेटीएम ऐप पर उपलब्ध इस इनोवेटिव फीचर में ग्राहकों के लिए अपने गैस सिलेंडर की डिलीवरी को ट्रैक करने और रिफिल्स के लिये ऑटोमेटेड इंटेलिजेंट रिमाइंडर्स पाने की सुविधा भी है। पेटीएम की इस आसान और साधारण बुकिंग प्रक्रिया ने एलपीजी सिलेंडर की बुकिंग को ज्यादा आसान प्रक्रिया बना दिया है। यूजर को केवल ‘Book Gas Cylinder’ टैब पर जाना है, गैस कंपनी चुननी है, मोबाइल नंबर/ एलपीजी आईडी/ कस्टमर नंबर एंटर करना है और फिर भुगतान करना है। सिलेंडर की डिलीवरी सबसे नजदीकी गैस एजेंसी द्वारा यूजर के पंजीकृत पते पर होती है।
सिलेंडर बुकिंग एक महत्वपूर्ण फोकस एरिया है-कंपनी
पेटीएम के प्रवक्ता ने कहा, ‘हमारे लिये, एलपीजी सिलेंडर बुकिंग, यूटिलिटी कैटेगरीज में एक महत्वपूर्ण फोकस एरिया है। हम हमेशा अपनी सेवा में नयापन लाने में सफल होते हैं और यह नया बुकिंग फ्लो उसी दिशा में एक अन्य कदम है। हम अपने यूजर्स की जरूरतों को समझते हैं और हालिया फीचर्स हमारी प्रोडक्ट और टेक्नोलॉजी टीमों द्वारा किये गये गहन शोध के बाद इसी के अनुसार विकसित किये गये हैं।’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved