img-fluid

शहर में 900 किलोमीटर की ड्रेनेज लाइनें बिछेंगी, रिवर फ्रंट का काम भी होगा

  • April 03, 2025

    • निगम सीमा में शामिल 29 गांवों के साथ शहर के पुराने हिस्से में भी नई लाइनें डालेंगे, सफाई के लिए आधुनिक मशीनों की खरीदी भी होगी

    इंदौर। शहर का ड्रेनेज सिस्टम भी पुराना हो गया है, जिसके चलते अब 900 किलोमीटर लम्बाई की नई ड्रैनेज लाइनें डालने का प्रावधान भी निगम ने अपने बजट में किया है। महापौर श्री भार्गव ने बताया कि 750 किलोमीटर से अधिक की नई ड्रेनेज लाइनें डल चुकी है और ट्रीटेड वॉटर का उपयोग करने के लिए भी 30 किलोमीटर की लाइनों को बिछाने का काम भी पूरा किया गया। 1100 करोड़ की लागत वाले दो नए एसटीपी प्लांट भी 750 एमएलडी क्षमता वाले तैयार किए जाएंगे।

    शहर का सीवरेज सिस्टम सुधारने के लिए अमृत परियोजना के साथ नमामि गंगे परियोजना के तहत भी तीन नए एसटीपी और दो नए सीईटीपी का निर्माण इस साल किया जाएगा। वहीं मुख्यमंत्री नगरीय अधोसंरचना के तहत कान्ह-सरस्वती नदी पर नगर निगम चौराहा से लेकर अहिल्या आश्रम तक रीवर फ्रंट का काम भी किया जा रहा है। बिजलपुर सहित 29 गांवों में ड्रेनेज सिस्टम मौजूद नहीं है अथवा क्षतिग्रस्त है, वहां निगम 400 किलोमीटर की नई ड्रैनेज लाइनें डालेगा, तो पुराने शहर में भी 500 किलोमीटर की नई लाइनें डलवाई जा रही है। महापौर टास्क फोर्स की सफलता से प्रेरित होकर अब ड्रेनेज सिस्टम के लिए आधुनिक मशीनों की खरीदी और रिपेयरिंग व्यवस्था को जियो टैगिंग के माध्यम से सुविधाजनक किया जा रहा है।


    इसके साथ ही वर्कशॉप को भी डिजीटल किया जा रहा है। इस साल 100 करोड़ रुपए के नए इलेक्ट्रिक वाहन कचरा संग्रहण के लिए खरीदे जाएंगे और हाईराइज बिल्डिंगों में अग्रि दुर्घटना की रोकथाम हेतु 70 मीटर की टर्न टेबल भी खरीदी जाएगी। 90 नए पानी के टैंकर भी खरीदेंगे, तो 15 साल पुराने डम्पर, लोडर, पोकलेन मशीनों को भी हटाकर नए वाहन लिए जाएंगे। 20 रोबोट मशीनें और 11 बैकहोल लोडर भी उद्यान विभाग के लिए खरीदे गए हैं, तो अधिकारियों के लिए भी 75 गाडिय़ां ली जाएंगी। 7 नए फायर स्टेशन भी प्रस्तावित किए गए हैं। 15 ड्रेनेज संबंधित वाहन, जो कि रीसाइक्लिंग और प्रेशरजेटिंग वाहन हैं उन्हें खरीदने के अलावा पेड़ों के ट्रांसप्लांट के लिए भी नए मशीन ली जाएगी। निगम सीमा में 37 फिश पार्लर का निर्माण भी मछुआ समृद्धि योजना के तहत किया जाएगा।

    Share:

    स्कूल तो सजा लिया, लेकिन बच्चों को बुलाना भूल गए

    Thu Apr 3 , 2025
    आईएएस अधिकारी पढ़ाने पहुंचे तो स्कूल में नहीं था एक भी बच्चा इंदौर। शासकीय माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 52 गौतमपुरा में बच्चों को पढ़ाने के लिए जब आईएएस अधिकारी अभिलाष मिश्रा पहुंचे तो वह यह देखकर दंग रह गए की स्कूल तो उनके आगमन की सूचना से सजा कर रखा गया था लेकिन स्कूल में एक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved