img-fluid

कोयला तस्करी के 900 करोड़ रुपये भतीजों को मिले हैं : Shubhendu Adhikari

April 05, 2021

कोलकाता। कोयला तस्करी मामले (Coal smuggling case) में बांकुड़ा थाने के आईसी के गिरफ्तारी के बाद नंदीग्राम भाजपा के उम्मीदवार शुभेन्दु अधिकारी (Nandigram BJP candidate Shubhendu Adhikari) ने तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी (Trinamool MP Abhishek Banerjee) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। शुभेन्दु ने आरोप लगाया कि सरकार की मदद से कोयला भ्रष्टाचार हुआ है। बिनय मिश्रा के साथ तृणमूल का साठगांठ है। बिनय के बारे में तृणमूल चुप है। कोयला तस्करी से लेकर पशु तस्करी तक, सभी क्षेत्र में बिनय मिश्रा ने भतीजे को 900 करोड़ रुपये का भुगतान किया है। जहां हर महीने अभिषेक बनर्जी को 40 करोड़ रुपये भेजे जाते थे। बांकुड़ा के आईसी अशोक मिश्र इस पैसे को भेजने में मदद करते थे। शुभेन्दु ने आरोप लगाया कि तृणमूल ने प्रशांत किशोर को भी पैसा दिया है।

शुभेन्दु ने आरोप लगाया कि साल 2013 में, बिनय को उनके भतीजे द्वारा युवाओं का सह-अध्यक्ष बनाया गया था। इस भ्रष्टाचार को खत्म करने की जरूरत है। गणेश बागरिया और बिनय मिश्रा का ऑडियो वायरल हुआ है। भाजपा नेता अमित मालवीय ने दावा किया, “अभिषेक को तस्करी के लिए हर महीने 40 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाता था।” तृणमूल से भाजपा में शामिल हुए दिनेश त्रिवेदी ने कहा, ‘मैं यह स्वीकार नहीं कर सकता कि मुख्यमंत्री को यह सब पता नहीं है। हम इस पाप की भागीदारी नही बनना चाहते हैं। इसलिए मैं बाहर आ गया। ‘ शुभेन्दू ने कहा, ‘जब दीदी बुआ बन गई, तो हम पार्टी छोड़ कर निकाल गए। हम लैम्पपोस्ट बन गए थे। वह पूरे राज्य को अकेले चला रहे है।

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने कोयला तस्करी मामले में चुनाव से पहले अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा से पूछताछ की थी। जिससे राज्य की राजनीति में हलचल मच गई। घटना में अभिषेक की साली से भी पूछताछ की गई। इस बीच राज्य पुलिस अधिकारी को वोट से पहले कोयला घोटाला मामले में गिरफ्तार किया गया है।

सूत्रों के अनुसार, प्रवर्तन निदेशालय ने रविवार को बांकुड़ा पुलिस स्टेशन के आईसी अशोक मिश्रा को गिरफ्तार किया। ईडी सूत्रों के अनुसार, पुलिस अधिकारी कोयला घोटाले में शामिल थे। अशोक मिश्रा को कोलकाता से गिरफ्तार किया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Samsung Galaxy F12 स्‍मार्टफोन कई दमदार फीचर्स के साथ आज होगा लांच

Mon Apr 5 , 2021
इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Samsung अपनी लेटेस्‍ट व दमदार F सीरीज के नये स्मार्टफोन Samsung Galaxy F12 की आज यानी 5 अप्रैल 2021 को कई बेहतरीन फीचर्स के साथ लांच करेगी । Samsung Galaxy F12 स्मार्टफोन की लिस्टिंग के मुताबिक पावरबैकअप के लिए फोन में 6,000mAh की बैटरी का सपोर्ट दिया गया है। फोन की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved