img-fluid

90 चौकीदार फिर भी चोरों की मौज

October 01, 2021

  • रादुविवि में चोरी, सुरक्षा प्रभारी को हटाने की मांग

जबलपुर। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में अनियमित्ताओं का आलम है। विवि की सुरक्षा के लिये लाखों रुपये हर माह खर्च होते है,इसके बावजूद भी सुरक्षा व्यवस्था ताक पर है। कहने को तो विवि की सुरक्षा के लिये 90 चौकीदार तैनात है, लेकिन इसके बाद भी चोरों की मौज है जो कभी पंखे तो कभी साइकिल स्टैण्ड से वाहनों का पेट्रोल चुराते है तो कहीं खिड़की दरवाजे काटकर ले जाते है। इस बार तो चोरो एकेडमिक स्टॉफ कालेज के तीन एसी के आउटर चुरा लिये। हर मर्तबा की तरह इस मर्तबा भी कर्मचारी संघ ने मामले की शिकयत विवि प्रबंधन से की है, साथ ही सुरक्षा प्रभारी को तत्काल पद से हटाये जाने की मांग की है।प्राप्त जानकारी अनुसार रादुविवि कैम्पस की सुरक्षा के लिये लाखों रुपये हर माह खर्च किये जाते है।


कैम्पस की सुरक्षा के लिये 90 चौकीदारों की तैनाती भी की गई है, लेकिन इसके बावजूत रात के वक्त विवि परिसर में शराबियों व असमाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। रादुविवि शेक्षेणत्तर कर्मचारी संघ ने विवि प्रबंधन को दी शिकायत में कहा है कि विवि की सुरक्षा व्यवस्था ताक पर है। आरोप है कि विवि में बने आवासों के आउट हाउस में बाहरी तत्व निवास कर रहे है, जो कि अनैतिक गतिविधियों को संचालित कर रहे है, इतना ही नहीं विवि में चोरी की वारदातें भी लगातार बढ़ती जा रहीं है। विगत दिनों एकेडमिक स्टॉफ कालेज के तीन एसी के आउटर अज्ञात चोर चुरा ले गये, इसके पूर्व भी कई मर्तबा चोरी होने की जानकारी विवि कुलपति व कुलसचिव को दी गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। संघ अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार कुशवाहा ने विवि प्रबंधन को पत्र भेजकर सुरक्षा प्रभारी डॉ. विशाल बन्ने को तत्काल पद से हटाने की मांग की है, साथ ही सुरक्षा जिम्मेदारी किसी जिम्मेदार को सौंपे जाने की मांग की है।

Share:

अभी नहीं बिकी एअर इंडिया, सरकार ने खारिज किया खबरों को

Fri Oct 1 , 2021
नई दिल्ली। कुछ मिनट पूर्व ही मीडिया में समाचार आए कि एअर इंडिया को टाटा संस ने खरीद लिया है, लेकिन अब कहा जा रहा है सरकार (Government) ने एअर इंडिया टाटा संस को नहीं बेची (Air India is not sold yet) है। इसकी प्रक्रिया अभी चल रही है। एअर इंडिया को खरीदने के लिए […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved