img-fluid

AI के कारण इस भारतीय कंपनी के 90 फीसदी कर्मचारियों की हुई छुट्टी

July 12, 2023

नई दिल्‍ली (New Delhi) । भारत (India) की ई-कॉमर्स स्टार्टअप दुकान (Dukaan) ने बड़ी छंटनी (lay off) का ऐलान किया है। कंपनी ने कस्टमर सपोर्ट टीम के 90 प्रतिशत कर्मचारियों (employees) को नौकरी से हटाने का ऐलान किया। इनकी जगह अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एआई चैटबॉट (artifical Intelligence) काम करेंगे। इसकी जानकारी कंपनी के संस्थापक और सीईओ सुमीत शाह ने दी। बता दें कि कंपनी ने यह फैसला लागत में कटौती और भविष्य में मुनाफा कमाने के मकसद से लिया है। इसके साथ ही शाह ने चैटबोट के आने से सपोर्ट सेवाओं की लागत 85 प्रतिशत तक घटने और सॉल्युशन में लगने वाले समय को भी दो घंटे से कम होकर तीन मिनट हो जाने का दावा किया है।


कंपनी ने क्या कहा
उन्होंने इसे एक मुश्किल फैसला बताने के साथ ही कहा कि ऐसा करना निहायत जरूरी था। शाह ने ट्वीट किया, “इस एआई चैटबॉट के कारण हमें अपनी 90 फीसदी सपोर्ट टीम को हटाना पड़ा। हालांकि, यह बेहद ही कठिन फैसला था, लेकिन जरूरी भी है।” शाह ने कहा, “अर्थव्यवस्था की स्थिति को देखते हुए अब स्टार्टअप “यूनिकॉर्न” बनने के प्रयास के बजाय प्रॉफिट को प्राथमिकता दे रहे हैं और हम भी ऐसा ही कर रहे हैं।” हालांकि, ट्विटर पर दुकान के 90 प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी की कई लोगों ने तीखी आलोचना करते हुए इसे असंवेदनशील कदम बताया है।

उन्होंने AI असिस्टेंट लीना के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने दावा किया कि संसाधनों की सीमित उपलब्धता और खराब कम्युनिकेशन के बावजूद लीना नॉर्मल और त्वरित रिएक्शन देने में सक्षम है। 12 ट्वीट के बाद शाह ने बताया कि कंपनी कई भूमिकाओं के लिए नियुक्तियां कर रही है।

क्‍या निकाले गए कर्मचारियों को मिलेगी सहायता ?
उन्होंने निकाले गए कर्मचारियों को मिले मुआवजे के बारे में एक उपयोगकर्ता के सवाल का कोई सीधा जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा,‘‘मदद के बारे में जब लिंक्डइन पर पोस्ट करूंगा तब देख लेना मेरा पोस्ट। यहां ट्विटर पर लोग मुनाफा देखते हैं सहानुभूति नहीं।’’

Share:

Thalapathy Vijay से हुई बड़ी चूक, अब भरना होगा जुर्माना; जानें क्या है मामला

Wed Jul 12 , 2023
डेस्क। साउथ सुपरस्टार दलपति विजय 11 जुलाई को खूब सुर्खियों में रहे। हालांकि, उनके लाइमलाइट में रहने का कारण उनकी कोई अपकमिंग फिल्म नहीं बल्कि उनकी राजनीति में एंट्री को लेकर लगाए जा रहे कयास रहे। दरअसल, दलपति विजय बीते दिन अपने बड़े राजनीतिक प्रवेश की खबरों के बीच विजय मक्कल अयक्कम (VMI) के सदस्यों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved