टैक्स माफी के बाद अब किराया बढ़ाने को लेकर मांग कर रहे बस ऑपरेटर
इन्दौर। TAX माफी के बावजूद सड़कों पर सभी BUS नहीं दौड़ पा रही है। एक तो उन्हें सवारी नहीं मिल रही है और दूसरी ओर Bus Operator बस संचालन महंगा होने के कारण बसों को सड़कों पर नहीं उतार रहे हैं। बस संचालकों का कहना है कि सरकार के किराया नहीं बढ़ाए जाने के कारण 90 प्रतिशत बसें तो सड़कों पर चल ही नहीं रही है।
इन्दौर में सरवटे, गंगवाल और नवलखा बस स्टैंड से जितनी बसों का संचालन होता है, उसमें से मात्र 10 प्रतिशत बसें ही सड़कों पर दिख रही है। यही नहीं एआईसीटीएसएल (AICTSL) भी सभी बसें शुरू नहीं कर पाया है। इसका कारण लगातार बढ़ रही महंगाई और डीजल के दाम भी हैं। कोरोना काल में डीजल के दामों में लगातार वृद्धि हुई है और इसी कारण Bus Operator को संचालन महंगा पड़ रहा है। हालांकि सरकार ने उन्हें टैक्स में राहत दे दी है, लेकिन अब बस ऑपरेटर 50 प्रतिशत किराया बढ़ाने की मांग पर अड़े हुए हैं। उनका कहना है कि जो बसें सड़कों पर चल रही हैं, उसे भी पर्याप्त यात्री नहीं मिल पा रहे हैं। कई बसों के संचालन से तो डीजल का रुपया भी वसूल नहीं हो पा रहा है। ऐसे में हमें घाटा उठाना पड़ रहा है। वहीं ऑटोपार्ट्स के दाम भी लगातार बढ़ रहे हैं और कई बसें खड़ी करने की स्थिति बन गई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved