• img-fluid

    इन्दौर एयरपोर्ट पर लगा 90 लाख का एडीबी-एस सिस्टम

    August 19, 2021

    • बेहतर होंगी व्यवस्थाएं…नए सिस्टम से दिल्ली, मुंबई, नागपुर, जयपुर और अहमदाबाद एयरपोर्ट से सीधे कनेक्टेड होगा इंदौर एटीसी
      स्पेन से आयात किया सिस्टम…

    इंदौर। इंदौर (Indore) के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल (Devi Ahilyabai Holkar International Airport) पर नया एडवांस डिपेंडेंट सर्विलांस-ब्राडकॉस्ट (Advance Dependent Surveillance-Broadcast)  (एडीबी-एस) सिस्टम लगाया गया। स्पेन से आयातीत 90 लाख के इस सिस्टम (System) को एयर ट्रैफिक कंट्रोल टावर (air traffic control tower) (एटीसी) में लगाया गया है। नए सिस्टम से एटीसी (ATC)की व्यवस्थाएं और बेहतर हो सकेंगी, साथ ही विमानों को भी बेहतर मार्गदर्शन मिल सकेगा।
    एयरपोर्ट (Airport) के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया यह सिस्टम पहले लगे 47 सिस्टम (System) की अपेक्षा काफी एडवांस है। इस सिस्टम की मदद से इंदौर एयरपोर्ट से दिल्ली, मुंबई, जयपुर, अहमदाबाद और नागपुर एयरपोर्ट (Indore Airport, Delhi, Mumbai, Jaipur, Ahmedabad and Nagpur Airports) पूरे समय कनेक्टेड रहेंगे। इसकी मदद से इन एयरपोट्र्स को भी मदद मिल सकेगी। इस सिस्टम की मदद से एयर ट्रैफिक कंट्रोल ऑफिसर्स को सर्विलांस में मदद मिल सकेगी। इसके साथ ही इससे एयर ट्रैफिक कंट्रोल और उड़ानों का संचालन भी ज्यादा सुरक्षित हो सकेगा। कंट्रोलर की कार्यक्षमता को बेहतर बनाने के साथ ही यह सिस्टम इस व्यवस्था को पहले से कम लोगों के साथ संचालित करने में मदद करेगा, वहीं रडार से काफी कम खर्च में यह सिस्टम एयर ट्रैफिक कंट्रोल को वो सारी सुविधाएं भी उपलब्ध करवाएगा।


    इंदौर से अंतरराष्ट्रीय कार्गो उड़ान और कार्गो विस्तार के लिए , एयरपोर्ट पर जुटेंगे उद्योगपति और अधिकारी

    इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल से ना सिर्फ यात्री और यात्री उड़ानों की संख्या में वृद्धि हो रही है, बल्कि कार्गो (माल परिवहन) भी एक बार फिर रफ्तार पकड़ रहा है। इंदौर से अंतरराष्ट्रीय कार्गो उड़ान शुरू करने और कार्गो व्यवस्थाओं के विस्तार को लेकर गुरुवार को एयरपोर्ट पर बड़ी बैठक का आयोजन किया गया है।
    एयरपोर्ट पर आयोजित इस बैठक में शामिल होने के लिए एयरपोर्ट अथोरिटी ऑफ इंडिया की सहयोगी कंपनी एयरपोर्ट अथोरिटी ऑफ इंडिया कार्गो लॉजिस्टिक एंड अलाइड सर्विसेस कंपनी लिमिटेड (आईक्लास) के वरिष्ठ अधिकारी आरसी डाबास दिल्ली से आए। इस अवसर पर आईक्लास के सीओओ सेल्वा कुमार ने कहा था कि इंदौर में कार्गो परिवहन की बहुत संभावनाएं हैं और यहां से एयर लाइंस अंतरराष्ट्रीय कार्गो उड़ान शुरू करने को तैयार है। डाबास ने बताया कि इन्हीं कामों को मूर्त रूप देने के लिए इंदौर में उद्योगपतियों, एक्सपोर्टर्स और किसानों के साथ कई स्तर की बैठकें हो चुकी हैं। इसी संबंध में गुरुवार को भी बैठक आयोजित की गई है। उन्होंने बताया कि स्पाइस जेट सहित कुछ और एयर लाइंस इंदौर से सीधी अंतरराष्ट्रीय उड़ान शुरू करने को तैयार है।

    Share:

    इंदौर से भागी कंपनी ने ठगी के पैसे से आगरा में बनाए 79 फ्लैट

    Thu Aug 19 , 2021
    सेबी ने किए सील, ईओडब्ल्यू ने एक और डायरेक्टर को जेल से किया गिरफ्तार इंदौर। शहर में करोड़ों की ठगी कर भागी एक कंपनी ने ठगी के पैसे से आगरा में 79 फ्लैट बनाए थे, जो सेबी ने सील कर दिए हैं। वहीं कंपनी के एक और डायरेक्टर को कल ईओडब्ल्यू ने जेल से गिरफ्तार […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved