मास्को। कोरोना के डेल्टा स्ट्रेन (Corona’s delta strain) और स्पूतनिक-वी (sputnik-v) वैक्सीन से जुड़ी एक अच्छी खबर सामने आई है। नोवोसिब्रिस्क स्टैंड यूनिवर्सिटी लेबोरेटरी के प्रमुख (Head of Novosibrisk Stand University Laboratory) और रसायन एकेडमी ऑफ साइंसेज (Chemical Academy of Sciences) के प्रो. सेरेजी नेतोसोव ( Prof. seregi netosov) का कहना है कि वायरल वेक्टर और एमआरएनए जिसमें स्पूतनिक-वी वैक्सीन भी शामिल है। वो डेल्टा वैरिएंट से बचाने में 90 फीसदी कारगर (90% effective in protecting against Delta variant) है।
अमेरिका और ब्रिटेन के आंकड़ों का हवाला देते हुए प्रोफेसर ने बताया कि स्पूतनिक-वी समेत सभी एमआरएनए और वेक्टर वैक्सीन डेल्टा वैरिएंट से बचाने में सक्षम है। उन्होंने कहा है कि इसका प्रभाव जरूर थोड़ा कम हुआ है। लेकिन सुरक्षा कवच मुहैया कराने में सक्षम है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved